Ad
अगर बैंक्स महिलाओं की सबसे बड़ी चैंपियन बनना चाहती है तो उन्हें जैक्स को पार करना पड़ेगा। (वे इस ओर आगे भी बढ़ चुके हैं) ब्रौन स्ट्रोमन की तरह ही निया जाक्स के पास भी रॉ पर कोई पक्की जगह नहीं है। मैं उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर देखना चाहता हूँ, जहाँ पर वे कामयाब हो पाएंगी। खरमा की तरह ही जाक्स भी मुख्य इवेंट की स्टार हैं। अब ये WWE को निर्धारित करना है कि उनकी बुकिंग कैसे की जाती है।
Edited by Staff Editor