साल 2017 में हमें काफी सारी फिउड्स देखने को मिली जिन्होंने फैंस को काफी खुश किया। हालांकि उनमें से कुछ दुश्मनियों का उपयोग ठीक तरह से नहीं किया गया जैसे कि ब्रॉक लैसनर बनाम समोआ जो की दुश्मनी। कुछ फिउड्स आज की क्लासिक दुश्मनी बन गई थी जैसे कि रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन।
रैसलमेनिया 34 के बाद दोनों ही ब्रांड में काफी सारी शानदार दुश्मनी देखने को मिलेगी। कुछ हम पहले भी देखी होगी और कुछ एकदम नई और मजेदार होंगी। आइए जानें ऐसी 5 फिउड्स बारे में जो कि साल 2018 में होनी चाहिए।
#5 समोआ जो बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन 
यह दोनों रॉ के टॉप रैसलर्स हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन इन दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ दुश्मनी में मैच नहीं लड़ा ।
समोआ जो जल्द ही अपनी वापसी करने वाले हैं और यह मैच ज्यादा दूर नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो ब्रॉक लैेसनर पर भी भारी पड़े वो भी एक बार नहीं बल्कि कई बार। हालांकि यह दोनों ही रैसलर ब्रॉक लैसनर को हराने में नाकामयाब रहें।
1 / 5
NEXT
Published 10 Mar 2018, 12:32 IST