#3 फिन बैलर बनाम रोमन रेंस
फिन बैलर और रोमन रेंस एक दूसरे के साथ पहले भी लड़ चुके हैं। इन्होंने एक दूसरे के साथ सिंगल्स मैच, 6-मैन टैग टीम मैच और फैटल 5-वे मैच में भी मुकाबला किया है। इन दोनों ने रॉ में दो बार एक दूसरे के साथ मुकाबला लड़ा है और दोनों मैचों में एक-एक रैेसलर ने जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच के होने के काफी सारे कारण है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रोमन रेंस ही रैसलमेनिया में नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। फिन बैलर को अभी तक उस टाइटल के लिए री-मैच नहीं मिला है जिसे उन्होंने आज तक खोया नहीं था।
Edited by Staff Editor