ब्रैंड स्पलिट के बाद दोनों शो रॉ और स्मैकडाउन अब अलग हो चुके हैं, दोनों की कहानी एक दम अलग है और यहाँ तक कि दोनों रोस्टर्स के सेट भी अलग ही हैं। रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड एक दूसरे से आगे निकालने की लाख कोशिश करेंगी और जिस टीम की क्रिएटिव टीम ज्यादा अच्छी कहानी लेकर आएगी, उसी ब्रैंड के आगे जाने की संभावना है।
ड्राफ्ट के पहले हफ्ते के बाद निश्चित ही रॉ एक बेहतर रोस्टर बनकर उभरा। इसी कारण इस हफ्ते की रॉ के लिए सब काफी उत्साहित भी है। आइये नज़र डालते 5 ऐसी फाइट्स पर, जो हमें मंडे नाइट रॉ में देखने को मिल सकती हैं।
Published 01 Aug 2016, 13:00 IST