Ad
इस समय रॉ में अगर प्रतिभा की बात करें तो सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस का नाम सबसे ऊपर आता हैं। यह दोनों WWE यूनिवर्स का रिएक्शन लाने में सक्षम हैं और इसलिए इन दोनों के बीच मैच होना ही चाहिए। रॉलिंस और ओवंस इस समय दोनों ही विलन के किरदार में है और अगर इनके किरदार को बिना बदले भी इनके बीच मुक़ाबला रखा जाता है, तो यह देखना काफी एंटरटेनिंग होगा। यह दोनों ही सुपरस्टार्स को प्रोमोज देने में महारथ हासिल है और दोनों ही रैसलर्स रिंग में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, निश्चित ही इन दोनों के बीच मुक़ाबला मैच ऑफ द ईयर भी बन सकता हैं। यह दोनों आपस में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor