Ad
WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि मंडे नाइट रॉ में एक्सक्लूसिव क्रूजवेट डिवीजन भी होगा और उसी के एक हफ्ते बाद स्टेफनी और मिक फोली ने नेविल को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया। फैंस अब यह सपना देख रहे है कि क्रूजवेट डिवीजन को नेविल के इर्द गिर्द ही आगे बढ़ाया जाए। वो एक अच्छे और फुर्तीले रैसलर है और यहीं बात सेमी जेन के लिए भी लागू होती है। हालांकि यह लड़ाई सिर्फ क्रूजवेट तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि नेविल और जेन के बीच क्लासिक मैच देखने को मिल सकते हैं और इसे देखने में फैंस को काफी मज़ा आएगा।
Edited by Staff Editor