WWE ड्राफ्ट की वजह से रोस्टर दो हिस्सों में बंट गया। अगर पहले की तरह एक ही रोस्टर होता तो काफी सारे फाइट्स की संभावना बनती है। लेकिन अब जब रोस्टर 2 हिस्सों में बंट गया है तो WWE क्रिएटिव्स को अपनी ब्रैंड के हिसाब से स्टोरी लानी पडेगी। इससे फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। फैंस काफी सारे आइडियाज़ के बारे में बात कर रहे हैं, जोकि दोनों ब्रैंड्स में अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। ऐसी ही कुछ फाइट्स पर एक नजर, जो फैंस WWE स्मैकडाउन लाइव में देखना पसंद करेंगे। # चैड गेबल, जेसन जॉर्डन Vs द उसोज़ स्मैकडाउन का टैग टीम डिवीजन काफी दिलचस्प हो गया है। भले ही इसमें टैग टीम चैंपियन ना हों, लेकिन कई सारी मजेदार टीमें हैं। स्मैकडाउन की सबसे अच्छी टैग टीमें द उसोज़ और अमेरिकन एल्फा है। सबसे पहले ये तय होना चाहिए कि कौन सी टीम को टॉप पर रखना है, ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला जरुरी है। इन दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला काफी अच्छा हो सकता है। कुछ पीपीवी तक फैंस इनके बीच फाइट को देखना पसंद करेंगे। # शेल्टन बेंजामिन Vs एजे स्टाइल्स इन फाइट में दोनों ही रैसलरों की इन रिंग क्वालिटी शानदार होगी। पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि शेल्टन बेंजामिन स्मैकडाउन में आ रहे हैं। अच्छा होगा, अगर WWE उन्हें मेन इवेंट में डाल दे। एजे स्टाइल्स के लिहाज से देखा जाए तो ये फाइट उनकी पिछली फाइट्स के मुकाबले निचले स्तर की होगी। शेल्टन माइक पर ज्यादा अच्छे नहीं है। हालांकि अगर दोनों के बीच मैच हो, तो ये दोनों चीजें ज्यादा मायने नहीं रखेंगी। इस फाइट के होने के चांस काफी कम हैं। WWE शेल्टन को मिड कार्ड में ही रखना पसंद करेगी। # रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट रैंडी ऑर्टन और बे वायट के बीच दुश्मनी काफी समय से चल रही है। इस फाइट की काफी बार घोषणा की गई, लेकिन किसी न किसी कारण की वजह से अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। अब रोस्टर छोटा हो गया है और स्मैकडाउन को कुछ शानदार मैचों की जरुरत है, ऐसे में ये मुकाबला काफी मजेदार हो सकता है। रैंडी ऑर्टन समरस्लैम तक व्यस्त होंगे, क्योंकि उनकी फाइट ब्रॉक लैसनर के साथ होनी है। इन दोनों की फाइट समरस्लैम से आगे नहीं जाएगी। ऐसे में ब्रे वायट इस जगह को भर सकते हैं। # जॉन सीना Vs बैरन कॉर्बिन ड्राफ्ट के बाद हुए पहले स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में गहराई कम देखने को मिली। 6 पैक चैलेंज मैच में WWE को अपोलो क्रूज और बैरन कॉर्बिन जैसे स्टार्स को बुक करना पड़ा जो इससे पहले मेन इवेंट मैच में नहीं लड़े। इससे पता चलता है कि WWE इन दो स्टार्स को आगे पुश कर सकती है। अगर ब्रैंड स्पलिट नहीं होता तो बैरन कॉर्बिन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था। लेकिन अब उनके पास आगे बढ़ने के काफी मौके होंगे। जॉन सीना के अच्छा पुश उन्हें कौन दिला सकता है। बैरन को सीना के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करनी होगी। # डीन एम्ब्रोज Vs एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में बड़े स्टार्स की कमी है। इस लिस्ट में डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स का नाम है। जिससे साफ होता है कि इन दोनों के बीच लड़ाई होनी तय है। जॉन सीना के खिलाफ हुई लड़ाई के उलट, डीन एम्ब्रोज के साथ होने वाली फाइट की वजह से वो खुद को एक अच्छे हील के रूप में स्थापित कर सकते हैं। जॉन सीना के खिलाफ लड़ाई में एजे स्टाइल्स को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन डीन एम्ब्रोज एक बेबीफेस हैं और फैंस उन्हेंं बेहद चाहते हैं।