#4 एलिस्टर ब्लैक बनाम एडम कोल
अगस्त में NXT टेकओवर में आने के बाद से ही यह उनका प्लेग्राउंड रहा है। उनका कहना है कि उऩका लक्ष्य सिस्टम को शॉक देना है और उन्होंने अब तक बिना फेल हुए यह काम सही ढंग से किया भी है। जैसे साल का अंत होने को आया द स्टेबल ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप को कैप्चर कर लिया। एडम कोल जल्दी या फिर कुछ दिनों बाद उन्हें जॉइन करने वाले हैं और इसके रैसलमेनिया से एक रात पहले होने की संभावनाएं ज्यादा है। उसके बाद उनके सबसे ज्यादा संभावित राइवल एलिस्टर ब्लैक हो सकते हैं। 2017 में एडम कोल ने खुद को NXT में टॉप हील के रूप में स्थापित किया था।
Edited by Staff Editor