हफ़्तों से WWE के दर्शक रॉलिन्स की वापसी का इंतज़ार कर रहे थे, वे अक्सर मैच के बीच में चैन्ट करते हैं "वी वांट रॉलिन्स"। एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में सैथ रॉलिन्स ने वापसी की और अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी। सैथ रॉलिन्स को वो चाहिए, जिसे वे कभी हारे नहीं, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप। इसके साथ-साथ सैथ रॉलिन्स ने रेन्स पर पेडिग्री से हमला किया, मूव रॉलिन्स भविष्य में भी इस्तेमाल करेंगे। लेकिन रॉलिन्स का पेडिग्री इस्तेमाल करना तब सही था, जब वे अथॉरिटी के साथ थे। सैथ को चुना गया था और ऐसा लग रहा था कि ट्रिपल एच अपनी विरासत उन्हें सौंप देंगे। हालांकि स्टेफ़नी ने पहले ही साफ़ कर दिया कि स्टेफ़नी/ट्रिपल एच को रॉलिन्स से कोई निजी रिश्ता नहीं है। इसलिए रॉलिन्स को ट्रिपल एच और स्टेफ़नी को भी सम्मान देना छोड़ना चाहिए। कर्ब स्टॉम्प पर लगी पाबन्दी के अलावा हम यहां पर 5 नए फिनिशिंग मूव्स के बारे में बात करते हैं, जिन्हें भविष्य में सैथ रॉलिन्स अपना सकते हैं। #5 अवाड़ा केडावरा
WWE ने ज्यादा गंभीर मूव्स पर पाबन्दी लगा दी है। हाल ही में रैसलर्स को लग रही चोटों के बाद ये निर्णय सही लगता है। यही कारण था कि WWE ने पंट किक पर क्यों पाबन्दी लगा दी। लेकिन एक मूव है, जिसे WWE में करीब दो दर्शक से इस्तेमाल की जा रहा है, वो है शाइनिंग विज़ार्ड या सुपर किक। सैथ रॉलिन्स अच्छे एथलिट हैं और वे कई ट्रिक्स कर सकते हैं। सैथ रॉलिन्स का काम करने का अंदाज ऐसा है जिससे उन्हें रिंग का सबसे सुरक्षित रैसलर समझा जा सकता है। जब रॉलिन्स FCW में थे तब वें अवाड़ा केडावरा का इस्तेमाल किया करते थे। ये एक तरह की किक है जिसे तब आजमाया जाता है, जब विरोधी घुटनों के बल ज़मीन पर गिरा हो। ये एक अच्छी फिनिशिंग मूव है और इसमें जोखिम भी कम है। #4 बाइशुकु नी स्मैश
सैथ रॉलिन्स को जल्दी दर्शकों के दिल में पहले जैसी जगह बनाने के लिए किसी आसान और असरदार मूव की ज़रूरत होगी। वैसे भी रॉलिन्स को अभी अभी चोट लगी थी, ऐसे में वें कोई खतरनाक मूव नहीं आजमाना चाहेंगे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सैथ रॉलिन्स बैशुकु नी स्मैश मूव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मूव को WWE में डेनियल ब्रायन ने प्रसिद्ध किया था। WWE में किसी और के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करना तो सही नहीं है, लेकिन अब जब डेनियल ब्रायन ने सन्यास ले लिया है, तो रॉलिन्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। डेनियल ब्रायन की तरह ही रॉलिन्स भी एक सम्मानित रैसलर हैं और ये फिनिशिंग मूव रॉलिंस पर सूट करेगी। #3 पैरिक्सिम
WWE में रैसलर को सर ले बल गिरना मना है। सैथ रॉलिन्स की फिनिशिंग मूव में ज्यादा शक्ति प्रदर्शन नहीं होता, इसलिए वें परोक्सिसम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मूव रॉलिन्स के लिए नई नहीं है, क्योंकि मुख्य रॉस्टर में आने से पहले वे इसका इस्तेमाल कर चुके हैं। सैथ रॉलिन्स को यहाँ पर एक बात ये सोचनी होगी कि वे इसका इस्तेमाल भारी-भरकम रैसलर्स पर कैसे करेंगे। इस मूव में आपको रिवर्स सुप्लेक्स लिफ्ट के बाद बीच हवा में स्पिन होते हुए विरोधी को पीठ के बल नीचे गिराना होता है, कुछ कुछ रिवर्स DDT की तरह। सैथ रॉलिन्स इसे नार्मल रैसलर्स के खिलाफ और बैशुकु नी स्मैश एवं आवड़ा केडवारा का इस्तेमाल सुपर हैवीवेट पर कर सकते हैं। #2 गॉड्स लास्ट गिफ्ट
ये मूव दिखने में खतरनाक है, इसलिए मैनेजमेंट इसे नौसीखियों को नहीं करने देगी। WWE ने काफी पहले पाइल ड्राईवर या ऐसी किसी भी मूव जिसमें विरोधी को सर के बल गिराया जाता है उसपर प्रतिबंन्ध लगा दिया है। लेकिन रॉलिन्स एक अच्छे रैसलर हैं और अपने इंडिपेंडेंट दिनों में उन्होंने इसका सही इस्तेमाल किया था। इस मूव का नाम ही थोडा अलग है और जिसने रॉलिन्स को इसे इस्तेमाल करते देखा होगा, उसे पता चलेगा की वें इसे कितनी अच्छी तरह से करते हैं। गॉड्स लास्ट गिफ्ट छोटा पैकेज ड्राईवर है जिसमें सैथ विरोधी को फिशरमैन सुप्लेक्स होल्ड से उठाते हैं और ब्रेन बस्टर देते हैं। दिखने में ये मूव भले ही खतरनाक दिखे, लेकिन इसके कंपनी के बाकि मूव्स से कम खतरा है। इसमें ये जोखिम हो सकता है कि विरोधी को सर के बल गिराया जाएगा, लेकिन सैथ ने इसके पहले इसका इस्तेमाल अच्छे से किया है। #1 फीनिक्स स्प्लैश
सैथ रॉलिन्स के पास प्रभावित करने वाली एक बेहतरीन मूव है, फीनिक्स स्प्लैश। इसे लीजेंडरी रैसलर हायबुसा ने क्रोकस्क्रू 450 के नाम से प्रसिद्ध किया था। रॉलिन्स एक फुर्तीले रैसलर हैं और इसकी मदद से वे तेज़ी और ऊंचाई पा सकते हैं, चाहे विरोधी का साइज़ कुछ भी क्यों न हो। रॉलिन्स की टाइमिंग इस मूव में और जान फूंक देगी। सैथ रॉलिन्स एक अद्भुत एथलीट हैं और उनके लिए उनकी काबिलियत ही सब कुछ है। सभी हाई फ्लाइंग मूव के अपने-अपने खतरे होते हैं, लेकिन रॉलिन्स ने फीनिक्स स्प्लैश का सुरक्षित इस्तेमाल किया है। नेविल के रेड एरो की तरह ही दर्शक इसे भी पसंद करेंगे। सैथ रॉलिन्स की ये सिग्नेचर मूव दर्शकों को भौंचका रख देगी। लेखक: अखिलेश गन्नावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी