रोमन रेंस तीसरे रैसलमेनिया को हैडलाइन करने के करीब हैं। इसमें दूसरी बार उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होगा। इस बात की उम्मीद करते हुए कि ये अंत उनके लिए अच्छा होगा, हम नज़र डालते हैं 5 तरीके जिससे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है:
5. रोमन रेंस लगातार F5 पर किकआउट करें
ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रहार से कई रैसलर्स को चित किया है, लेकिन रोमन उनमें से नहीं है जो इतनी जल्दी चित हो जाएं। अगर रोमन, ब्रॉक के F5 का जवाब चित ना होकर दें और फिर किसी तरह संभलकर ब्रॉक पर सुपरमैन पंच की बौछार करें और इसके बाद वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए।
4. रोमन रेंस की जीत के बाद बॉबी लैश्ले की एंट्री
अब चूंकि इस मैच का निर्णय इतना स्पष्ट है तो भला इसमें और रोमांच कैसे जोड़ा जाए? क्या हो अगर रोमन द्वारा यूनिवर्सल टाइटल जीतते ही बॉबी लैशली बाहर आए और किसी इशारे से उस टाइटल के प्रति दिलस्चपी दिखाए। इससे फैंस भी उत्साहित हो जाएंगे और अगली कहानी की शुरुआत भी हो जाएगी।
3. लैसनर की जीत
लैसनर द्वारा ये कर पाना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। हमने इस स्थिति को मुश्किल इसलिए कहा क्योंकि एक तरफ तो लैसनर द्वारा रैसलमेनिया के बाद WWE छोड़ने की खबरें आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ WWE ने एक लंबे वक्त से रोमन को रैसलमेनिया पर चैंपियन बनाना चाहा है, इसलिए वो ये मौका तो नहीं खोना चाहेगी। क्या हो अगर लैसनर एक F5 देकर टाइटल रिटेन कर लें और सबको स्तब्ध भी कर दें? फैंस को भी इस मूव से मजा आ सकता है।
2. रोमन द्वारा गलत वार करना
रैसलमेनिया में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। लैसनर एक साल से चैंपियन बने हुए हैं और वो बिना फाइट के अपने टाइटल को हाथ से नहीं जाने देंगे। रेंस अगर मैच के दौरान बैकफुट पर हुए, तो शायद वो जीत के लिए किसी भी हद तक भी चले जाए? रेंस अगर लैसनर के ऊपर लो ब्लो का इस्तेमाल करकर चैंपियनशिप को अपने नाम करे?
1. ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जाए पॉल हेमन
ब्रॉक लैसनर WWE को रैसलमेनिया के बाद छोड़ सकते हैं, तो उसके बाद हेमन का क्या होगा? अगर हेमन लैसनर का साथ छोड़कर रेंस के साथ हो जाए और उसकी वजह से हमें अबतक का सबसे बड़ा फेस टर्न देखने को मिले। वैसे भी हेमन ऐसा पहले भी कर चुके हैं, इसलिए इतना चौंकने की ज़रूरत नहीं है।