4. रोमन रेंस की जीत के बाद बॉबी लैश्ले की एंट्री
अब चूंकि इस मैच का निर्णय इतना स्पष्ट है तो भला इसमें और रोमांच कैसे जोड़ा जाए? क्या हो अगर रोमन द्वारा यूनिवर्सल टाइटल जीतते ही बॉबी लैशली बाहर आए और किसी इशारे से उस टाइटल के प्रति दिलस्चपी दिखाए। इससे फैंस भी उत्साहित हो जाएंगे और अगली कहानी की शुरुआत भी हो जाएगी।
Edited by Staff Editor