शार्पशूटर/ स्कोर्पियन डेथ लॉक - ब्रेट हार्ट और स्टिंग
इस मूव का अविष्कार रिकी कोशु ने किया था - लेकिन इसे पॉपुलर स्टिंग ने किया था। वे जापान से इस स्कोर्पियन मूव को सीख के आए थे। ब्रेट हार्ट ने इस मूव को अडॉप्ट कर उसे शार्प शूटर नाम दिया था। दोनों ही मूव में हल्का सा अंतर है। दोनों का ही अपने विरोधी को लॉक करने में थोड़ा सा अंतर है, लेकिन यह एक ही मूव है और WWE फैंस में चर्चा होते रहती है कि कौन सा बेहतर है। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor