WWE लैजेंड बनने से पहले रैसलर्स के 6 किरदार जिन्हें आप भूल चुके होंगे

The Undertaker as Master of Pain and John Cena as The Prototype

#4 हल्क होगन - टेरी बोल्डर

Ad
Terry Boulder

हल्क होगन एक रैसलिंग लैजेंड हैं, जिन्हें उनके काम के लिए काफी पसंद किया जाता है। इससे पहले कि वो हल्क बनते, उन्हें काफी अजीब से नामों के साथ काम करना पड़ा, जिसमें टेरी बौली का किरदार शामिल है। मेमफिस पहुंचते ही इन्होने अपना नाम टेरी बोल्डर कर लिया। लॉ फ्रैनो के साथ एक इंटरव्यू के बाद ये हल्क के किरदार में आ गए और बाद में इनका नाम हल्क होगन पड़ गया।

Ad

#3 'माचो मैन' रैंडी सैवेज - द स्पाइडर

Rnady Savage as The Spider and the Macho Man

रैंडी सैवेज हाई स्कूल के बाद सेंट लुईस कार्डिनल्स के साथ बेसबॉल खेलने वाले थे। उन्होंने सिनसिनाटी रेड्स और शिकागो वाइट सॉक्स के लिए मेजर लीग्स में प्रदर्शन किया।

इस दौरान वो रैसलिंग भी करने लगे, लेकिन इसके लिए उन्हें एक मास्क पहनना पड़ता था ताकि उन्हें चोट ना लगे। उनका बेसबॉल कॉन्ट्रैक्ट इसकी इज़ाज़त नहीं देता था। वो 'द स्पाइडर' के नाम से इस दौरान काम करते थे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications