#4 बैला ट्विन्स (रॉ)
Ad
Ad
बैला ट्विन्स आखिरी बार एवोल्यूशन में एक साथ दिखी थी, जहां रोंडा राउजी के हाथों हारने के बाद निकी बैला ने इन-रिंग कॉम्पिटिशन से दूरी बना ली थी। टोटल बेलास के के दौरान इन दोनों ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उन्होंने ये ज़रूर कहा कि वो सिर्फ विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए ही वापसी कर सकती है।
#3 बिग शो (स्मैकडाउन)
बिग शो स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के दौरान वापस आए थे, जिसमें उनकी मदद से द बार ने न्यू डे को टैग टीम टाइटल के लिए हराया था। इसके बाद उनकी सिजेरो के साथ बैकस्टेज लड़ाई हो गई थी, जिसमें उन्होंने स्विस सुपरमैन को पंच कर दिया था। वो इसके बाद टीवी पर नज़र नहीं आए और बाद में ये खबर आई कि वो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से शो में नहीं हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट दो साल में खत्म हो रहा है।
Edited by PANKAJ JOSHI