5 पूर्व टैग टीम चैंपियंस जो एक बार फिर साथ आ सकते हैं
रॉ स्मैकडाउन या फिर NXT, इस समय WWE के पास एक ऐसा रोस्टर है जिसमें टैलेंट्स की एक बड़ी लिस्ट है। इसका मतलब है कि हमें कभी भी ऐसे दो रैसलर्स के बीच एक टैग टीम बनती दिख सकती है, जिन्होंने कम्पनी में कुछ समय दिया होगा।वैसे भी अगर आपने कम्पनी में 5 साल दिए हैं तो ये मुमकिन है कि आप एक टैग टीम चैंपियन बन चुके होंगे, भले ही आप कितने भी लो कार्ड में हों। आइए नजर डालते हैं उन 5 पूर्व टैग टीम चैंपियंस पर, जो एक बार फिर साथ आ सकते हैं:
जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस
मेन रोस्टक में एजहेड्स के नाम से इंट्रोड्यूस किए गए जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस ने 2007 में हील्स के तौर पर टैग टीम टाइटल्स को जीता था। वो OVW टैग टीम टाइटल्स भी WWE डेवलपमेंटल में जीत चुके हैं।
जैक रायडर एक बार यूएस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं लेकिन इस समय वो किसी स्टोरीलाइन में नहीं हैं। यहीं हाल कर्ट हॉकिंस का भी है, जो एक हारने वाली स्ट्रीक में हैं। ये दोनों एेज के एक YouTube कंटेंट के लिए साथ आए थे, तो इन्हें दोबारा मिलाकर टैग टीम बनाना कोई बड़ी बात नहीं।
1 / 5
NEXT
Advertisement