रॉ स्मैकडाउन या फिर NXT, इस समय WWE के पास एक ऐसा रोस्टर है जिसमें टैलेंट्स की एक बड़ी लिस्ट है। इसका मतलब है कि हमें कभी भी ऐसे दो रैसलर्स के बीच एक टैग टीम बनती दिख सकती है, जिन्होंने कम्पनी में कुछ समय दिया होगा। वैसे भी अगर आपने कम्पनी में 5 साल दिए हैं तो ये मुमकिन है कि आप एक टैग टीम चैंपियन बन चुके होंगे, भले ही आप कितने भी लो कार्ड में हों। आइए नजर डालते हैं उन 5 पूर्व टैग टीम चैंपियंस पर, जो एक बार फिर साथ आ सकते हैं:
जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस
मेन रोस्टक में एजहेड्स के नाम से इंट्रोड्यूस किए गए जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस ने 2007 में हील्स के तौर पर टैग टीम टाइटल्स को जीता था। वो OVW टैग टीम टाइटल्स भी WWE डेवलपमेंटल में जीत चुके हैं। जैक रायडर एक बार यूएस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं लेकिन इस समय वो किसी स्टोरीलाइन में नहीं हैं। यहीं हाल कर्ट हॉकिंस का भी है, जो एक हारने वाली स्ट्रीक में हैं। ये दोनों एेज के एक YouTube कंटेंट के लिए साथ आए थे, तो इन्हें दोबारा मिलाकर टैग टीम बनाना कोई बड़ी बात नहीं।
2 द शील्ड
शील्ड ने एक पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में रायबैक पर वार करते हुए मेन रॉस्टर डेब्यू किया था। उसके बाद ये लगातार आगे बढ़ते रहे, क्योंकि रेंस और रॉलिन्स टैग टीम चैंपियन बने, और एम्ब्रोज़ यूएस चैंपियन। उसके बाद इनका साथ टूटा जब रॉलिन्स ने अपने ग्रुप को धोखा दिया, और बेस्ट फ़ॉर बिज़नस एंगल को आगे बढ़ाया। इनके रीयूनियन का प्रयास पिछले साल किया गया था लेकिन उस समय रेंस बीमार पड़ गए और कर्ट ने उनकी जगह ली। एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स ने दोबारा टैग टीम टाइटल्स जीते, लेकिन फिर एम्ब्रोज़ चोटिल हो गए। अगर इन तीनों को मिलाने का प्रयास किया जाए, भले ही कुछ वक्त के लिए तो ये एक अच्छा कदम होगा।
3 डेविड ओटूंगा और कर्टिस एक्सल
नेक्सस की एंट्री से हमें कुछ बेहद अच्छे रैसलर्स मिले जिनमें ब्रे वायट, हीथ स्लेटर, वेड बैरेट, रायबैक और डेविड ओटूंगा शामिल हैं। इस समय कर्टिस अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन डेविड ओटूंगा एक कमेंटेटर के रोल में हैं। इन दोनों ने 23 मई 2011 को बिग शो और केन से WWE टैग टीम टाइटल्स जीते थे। ये ज़रूरी है कि 40 वर्ष से कम उम्र के डेविड को एक और मौका दिया जाए। वो वैसे भी लाइव शो से पहले प्री-शो वाले पैनल में होते हैं।
4 शो-मिज
मिज़ एक भूतपूर्व WWE चैंपियन, 8 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 2 बार यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन और 6 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं। इसमें से 4 बार वो किसी अन्य रैसलर के साथ ही टैग टीम चैंपियन रहे हैं। बिग शो भी WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, टैग टीम चैंपियन रहे हैं। ये 2 बार WWE चैंपियन, 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 3 बार हार्डकोर चैंपियन, 8 बार टैग टीम चैंपियन और एक भूतपूर्व ECW तथा यूएस चैंपियन रहे हैं। मिज़ और शो एक साथ एक टैग टीम थे जिनके पास यूनिफाइड टैग टीम टाइटल्स थे, जिसको इन्होंने हार्ट डायनेस्टी के हाथों गंवाया था। ये दोनों अब भी कंपनी के साथ हैं, तो एक और टैग टीम रेन ही सकती है।
5 आर ट्रुथ और कोफी किंग्सटन
आर ट्रुथ को 2008 में WWE के साथ काम करने का मौका मिला, वहीं कोफी किंग्स्टन 2007 में WWE का हिस्सा बने। ये दोनों काफी चैंपिनशिप अपने नाम कर चुके हैं, जैसे आर ट्रुथ 2 बार हार्डकोर चैंपियन, एक बार यूनाइटेड स्टेटस और टैग टीम चैंपियन रहे हैं। किंग्स्टन न्यू डे के साथ 4 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं, जबकि वो 4 बार इंटरकॉन्टिनेंटल और 3 बार यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन रहे हैं। इनकी आर ट्रुथ के साथ टैग टीम काफी अच्छी थी। इन्होंने एक ट्रिपल थ्रेट मैच में टैग टाइटल्स जीते थे, जिसे ये टीम हैल नो के हाथों हार बैठे थे। ये दोनों साथ में आकर एक और टाइटल अपने नाम कर सकते हैं। लेखक: डैरेन पाल रलरोसिट; अनुवादक: अमित शुक्ला