3 डेविड ओटूंगा और कर्टिस एक्सल
नेक्सस की एंट्री से हमें कुछ बेहद अच्छे रैसलर्स मिले जिनमें ब्रे वायट, हीथ स्लेटर, वेड बैरेट, रायबैक और डेविड ओटूंगा शामिल हैं। इस समय कर्टिस अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन डेविड ओटूंगा एक कमेंटेटर के रोल में हैं। इन दोनों ने 23 मई 2011 को बिग शो और केन से WWE टैग टीम टाइटल्स जीते थे। ये ज़रूरी है कि 40 वर्ष से कम उम्र के डेविड को एक और मौका दिया जाए। वो वैसे भी लाइव शो से पहले प्री-शो वाले पैनल में होते हैं।
Edited by Staff Editor