4 शो-मिज
मिज़ एक भूतपूर्व WWE चैंपियन, 8 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 2 बार यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन और 6 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं। इसमें से 4 बार वो किसी अन्य रैसलर के साथ ही टैग टीम चैंपियन रहे हैं। बिग शो भी WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, टैग टीम चैंपियन रहे हैं। ये 2 बार WWE चैंपियन, 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 3 बार हार्डकोर चैंपियन, 8 बार टैग टीम चैंपियन और एक भूतपूर्व ECW तथा यूएस चैंपियन रहे हैं। मिज़ और शो एक साथ एक टैग टीम थे जिनके पास यूनिफाइड टैग टीम टाइटल्स थे, जिसको इन्होंने हार्ट डायनेस्टी के हाथों गंवाया था। ये दोनों अब भी कंपनी के साथ हैं, तो एक और टैग टीम रेन ही सकती है।
Edited by Staff Editor