#4 जैक स्वैगर
जैक स्वैगर को WWE के शीर्ष पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। यूनिवर्सिटी आॅफ ओकलाहोमा से ग्रेजुएशन करने के बाद, उन्होंने WWE डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्राई किया और चुने गए।
कुछ साल तक अपने काम को विकसित करने के बाद स्वैगर ECW चैंपियन बने। 2010 में मनी इन द बैंक जीतकर स्वैगर ने क्रिस जैरिको पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
2017 में WWE छोड़ने के बाद स्वैगर ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में अपना हाथ आजमाया और फिर रैसलिंग छोड़कर मिक्सड मार्शल आर्ट्स की ओर जाने का फैसला लिया। उन्होंने Bellator MMA के साथ एक मल्टी फाइट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं।
Edited by Staff Editor