#3 अल्बर्टो डेल रियो
रे मिस्टीरियो के बाद अल्बर्टो डेल रियो WWE के सबसे लोकप्रिय और सफल लैटिन सुपरस्टार हैं। जुलाई 17, 2011 में डेल रियो ने मनी इन द बैंक जीता।
फिलहाल डेल रियो, अल्बर्टो एल पेट्रोन के नाम से काम कर रहे हैं। उन्होंने रिंग आॅफ ऑनर , इम्पैक्ट रैसलिंग, लुचा अंडरग्राउंड और ट्रिपल ए जैसे प्रोमोशन्स के लिए काम किया हुआ है। वह कॉम्बैट अमेरिकाज़ नामक एक MMA प्रोमोशन के प्रेसिडेंट भी हैं।
Edited by Staff Editor