#1 सीएम पंक
खुद को ' द बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहने वाले सीएम पंक की WWE के शीर्ष तक की चढ़ाई क्रमिक थी और फैन्स ने इसे काफी नजदीकी से देखा था। वह दो बार मनी इन द बैंक जीतने वाले पहले और एकमात्र सुपरस्टार हैं। उन्होंने 2008 और 2009 में यह मैच जीता था।
पंक ने 2014 में WWE छोड़ा लेकिन फैन्स उन्हें भुला नहीं पाए इसलिए वे अब भी WWE शो में उनके नाम का चैंट करते रहते हैं। फिलहाल पंक, MMA में अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इस शनिवार को होने वाले UFC 225 में अपनी दूसरी फाइट लड़ने जा रहे हैं।
लेखक - मार्क मेडिसन , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor