जैक गोवन की विंस मैकमैहन ने जिंदगी बचाई
Ad

रूथलेस एग्रेसन एरा के टाइम पर जो फैंस WWE देखते होंगे उन्हें पता होगा कि जैक गोवन कौन हैं। साल 2003 के समय में स्मैकडाउन में सबसे चर्चित हस्ती जैक गोवन ही थे। गोवन बेबीफेस के तौर पर काम करते थे। विंस मैकमैहन के साथ उनकी शानदार फ्यूड हुई थी। विंस मैकमैहन ने हील के तौर पर शानदार काम किया था। WWE स्टिंट में बातचीत करते हुए गोवन ने हमेशा विंस मैकमैहन की तारीफ की। गोवन ने कहा,
मैं अपनी स्टोरी सुनाता हूं और इसके लिए विंस मैकमैहन को थैंक्यू कहता हूं। कैंसर की वजह से अपना पांव मैंने खो दिया था। लेकिन विंस मैकमैहन ने मेरी जिंदगी बचाई। इसके दस साल बाद रिंग में मैंने हल्क होगन जैसे दिग्गजों के साथ फाइट कर सपना पूरा किया। विंस मैकमैहन ने मेरी जिंदगी बचाई। आज जो मेरे पास है वो उनकी वजह से ही है। विंस ने जो मेरे लिए किया वो मैं कभी भूल नहीं सकता है। उनकी इसी सोच के कारण मैं भी ऐसे ही नेक काम करता हूं।
Edited by PANKAJ JOSHI