5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कंपनी को वापस लाना चाहिए

2016 में WWE ने काफी सारे WWE सुपरस्टार्स को कई कारणों से कंपनी से निकाल दिया गया था। काफी सारे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें हर साल कम्पनी से निकाल दिया जाता है। समय के साथ, रिलीज किए गए कुछ स्टार्स को बाद में कंपनी ने वापस भी बुलाया गया है। इस बीच, दूसरों ने कहीं और सफलता हासिल की है, शायद किसी दूसरी रैसलिंग प्रमोशन में। जाने 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो वापस अपनी वापसी का मौका पाने के लायक हैं।

#5 कैटलिन

कैटलिन काफी स्ट्रांग हैं, वो एक अच्छी वर्कर भी हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। वो कैटलिन ही थी जिन्होंने कम्पनी को छोड़ा था ताकि वो अपनी क्लोथिंग बिजनेस पर फोकस कर सकें। वो अपने हस्बैंड PJ ब्रॉन की भी मदद करना चाहती थी उनकी सप्लीमेंट कंपनी, ब्लैकस्टोन लैब्स में। दुर्भाग्य से, कैटलिन और PJ एक दूसरे से अलग हो गए और 2017 कि शुरुआत में इनका डाइवोर्स हो गया। डाइवोर्स के बाद से ही कैटलिन ने रैसलिंग से रिटायरमेंट को लेकर अपने विचार बदल लिए हैं। अब उन्हें मिले फ्री टाइम से वो और ज्यादा काम कर सकती हैं और उनमें से ही एक रिंग में वापस लौटना है। जब उन्होंने 2014 में WWE को छोड़ा था तब कैटलिन को कहा गया था कि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं अगर कभी वो अपना मन बदलती हैं। कैटलिन ने हाल ही में साउथ फ्लोरिडा के इंडिपेंडेंट प्रमोशन कोस्टल चैंपियनशिप रैसलिंग में काम करना शुरू किया है। ऐसे में वो WWE में अपनी वापसी कर सकती हैं जहां वह एक समय WWE डीवाज चैंपियन थी।

#4 डेमियन सैंडो

2016 में WWE ने कुल 16 सुपरस्टार्स को कम्पनी से निकाला था। हालांकि, इनमें से कुछ रैसलर्स को कम्पनी से निकलना भी चाहिए था लेकिन कुछ रैसलर्स को निकालने पर फैन्स सोच में पड़ गए थे। उनमें से ही एक रैसलर का नाम डेमियन सैंडो है। इन्हें "मिजडो" वाली स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है। इस स्टोरीलाइन के कारण ही डेमियन इतने मशहूर और लोगो के पसंदीदा रैसलर बने थे। हालांकि, इन्हें 6 मई, 2016 को इन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया। इन्हें कम्पनी से रिलीज करने की बात को सुनकर फैंस काफी चौक गए थे। कम्पनी छोड़ने के बाद सैंडो ने कुछ समय तक इम्पैक्ट रैसलिंग में काम किया जहां उन्हें थोड़ी बहुत सफलता भी मिली। हालांकि, उसके बाद इन्होंने रैसलिंग से थोड़ा ब्रेक ले किया ताकि वो एक्टिंग में फोक्स कर सकें।

#3 कोडी रोड्स

WWE रोस्टर में रहते हुए कोडी हर तरह के किरदार को निभाने के किये राजी हो गए थे। हालांकि, जब उन्होंने अपने लिए खड़ा होना चाहा तो चीज़े उनके लिए बदलने लगीं और कम्पनी के साथ उनके संबंध खरभ होने लगें। साल 2016 में कोडी रोड्स कम्पनी से अलग हो गए और तबसे वो अपनी शर्तो पर पूरी दुनिया की सैर कर रहे हैं और हर जगह चैंपियनशिप्स जीत रहे हैं। तो क्यों ना कोडी को वापस कम्पनी में बुला लिया जाए। कोडी को WWE से ज्यादा WWE को कोडी की जरूरत है। लेकिन अगर कोडी अपनी वापसी करते हैं तो फैन्स काफी खुश होंगें।

#2 CM पंक

2014 में जब CM पंक ने WWE को छोड़ा था तब वो काफी मशहूर हो चुके थे। हालांकि, उन्होंने न केवल खुद के बल्कि कंपनी के भविष्य को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बताया किया था।इसके बाद से पंक ने मार्वल कॉमिक्स लिखना शुरू किया जो कि पंक के लिए एक 'ड्रीम जॉब' थी। इसके अलावा इनका एक और सपना था। पंक MMA की दुनिया में आना चाहते थे और कड़ी ट्रेनिंग के बाद इन्होंने UFC 203 में मिकी गैल के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच का बिल्ड-अप काफी भयानक तरीके से किया गया था। हालांकि, पंक पहले ही राउंड में मिकी के खिलाफ, सबमिशन से मैच हार गए थे। इसके बाद इन्होंने काफी समय बाद अपनी दूसरी UFC फाइट लड़ी जहां पर भी इन्हें माइक जैकसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अपनी दूसरी हार के बाद पंक का UFC करियर अब खत्म हो चुका है और अभी भी इनके पास प्रोफ़ेशनल रैसलिंग की दुनिया में वापस आने का एक मौका है। आपको बता दे कि सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच काफी बहसबाजी हो चुकी है साथ पंक ने गाली भी दी थी।

#1 हल्क होगन

हल्क होगन की ज़िंदगी में आये भूचाल के बारे में तो जानते ही होंगे। इन सभी का कारण वह ऑडियो था जिसे होगन के प्राइवेट फोन कॉल से लीक किया गया था जिसमें होगन को कई जातीय असंवेदनशील शब्दों का उपयोग करते हुए सुना जा सकता है। होगन को कम्पनी से निकले हुए काफी समय बीत चुका है और तबसे लेकर अब तक होगन अपनी खोई हुई पहचान बनाने में लगे हुए हैं।WWE में होगन की सभी तस्वीरे और उनके बारे में मौजूद सभी जानकारियों को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। हालांकि, होगन को एक मौका देना चाहिए ताकि वो इन गलतियों को सुधार सकें। लेखक- जे. कारपेंटर अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications