#5 कैटलिन कैटलिन काफी स्ट्रांग हैं, वो एक अच्छी वर्कर भी हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। वो कैटलिन ही थी जिन्होंने कम्पनी को छोड़ा था ताकि वो अपनी क्लोथिंग बिजनेस पर फोकस कर सकें। वो अपने हस्बैंड PJ ब्रॉन की भी मदद करना चाहती थी उनकी सप्लीमेंट कंपनी, ब्लैकस्टोन लैब्स में। दुर्भाग्य से, कैटलिन और PJ एक दूसरे से अलग हो गए और 2017 कि शुरुआत में इनका डाइवोर्स हो गया। डाइवोर्स के बाद से ही कैटलिन ने रैसलिंग से रिटायरमेंट को लेकर अपने विचार बदल लिए हैं। अब उन्हें मिले फ्री टाइम से वो और ज्यादा काम कर सकती हैं और उनमें से ही एक रिंग में वापस लौटना है। जब उन्होंने 2014 में WWE को छोड़ा था तब कैटलिन को कहा गया था कि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं अगर कभी वो अपना मन बदलती हैं। कैटलिन ने हाल ही में साउथ फ्लोरिडा के इंडिपेंडेंट प्रमोशन कोस्टल चैंपियनशिप रैसलिंग में काम करना शुरू किया है। ऐसे में वो WWE में अपनी वापसी कर सकती हैं जहां वह एक समय WWE डीवाज चैंपियन थी।