#4 डेमियन सैंडो 2016 में WWE ने कुल 16 सुपरस्टार्स को कम्पनी से निकाला था। हालांकि, इनमें से कुछ रैसलर्स को कम्पनी से निकलना भी चाहिए था लेकिन कुछ रैसलर्स को निकालने पर फैन्स सोच में पड़ गए थे। उनमें से ही एक रैसलर का नाम डेमियन सैंडो है। इन्हें "मिजडो" वाली स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है। इस स्टोरीलाइन के कारण ही डेमियन इतने मशहूर और लोगो के पसंदीदा रैसलर बने थे। हालांकि, इन्हें 6 मई, 2016 को इन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया। इन्हें कम्पनी से रिलीज करने की बात को सुनकर फैंस काफी चौक गए थे। कम्पनी छोड़ने के बाद सैंडो ने कुछ समय तक इम्पैक्ट रैसलिंग में काम किया जहां उन्हें थोड़ी बहुत सफलता भी मिली। हालांकि, उसके बाद इन्होंने रैसलिंग से थोड़ा ब्रेक ले किया ताकि वो एक्टिंग में फोक्स कर सकें।
Edited by Staff Editor