#3 कोडी रोड्स WWE रोस्टर में रहते हुए कोडी हर तरह के किरदार को निभाने के किये राजी हो गए थे। हालांकि, जब उन्होंने अपने लिए खड़ा होना चाहा तो चीज़े उनके लिए बदलने लगीं और कम्पनी के साथ उनके संबंध खरभ होने लगें। साल 2016 में कोडी रोड्स कम्पनी से अलग हो गए और तबसे वो अपनी शर्तो पर पूरी दुनिया की सैर कर रहे हैं और हर जगह चैंपियनशिप्स जीत रहे हैं। तो क्यों ना कोडी को वापस कम्पनी में बुला लिया जाए। कोडी को WWE से ज्यादा WWE को कोडी की जरूरत है। लेकिन अगर कोडी अपनी वापसी करते हैं तो फैन्स काफी खुश होंगें।
Edited by Staff Editor