#2 CM पंक 2014 में जब CM पंक ने WWE को छोड़ा था तब वो काफी मशहूर हो चुके थे। हालांकि, उन्होंने न केवल खुद के बल्कि कंपनी के भविष्य को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बताया किया था।इसके बाद से पंक ने मार्वल कॉमिक्स लिखना शुरू किया जो कि पंक के लिए एक 'ड्रीम जॉब' थी। इसके अलावा इनका एक और सपना था। पंक MMA की दुनिया में आना चाहते थे और कड़ी ट्रेनिंग के बाद इन्होंने UFC 203 में मिकी गैल के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच का बिल्ड-अप काफी भयानक तरीके से किया गया था। हालांकि, पंक पहले ही राउंड में मिकी के खिलाफ, सबमिशन से मैच हार गए थे। इसके बाद इन्होंने काफी समय बाद अपनी दूसरी UFC फाइट लड़ी जहां पर भी इन्हें माइक जैकसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अपनी दूसरी हार के बाद पंक का UFC करियर अब खत्म हो चुका है और अभी भी इनके पास प्रोफ़ेशनल रैसलिंग की दुनिया में वापस आने का एक मौका है। आपको बता दे कि सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच काफी बहसबाजी हो चुकी है साथ पंक ने गाली भी दी थी।