#4 रॉब वेन डैम
रॉब वेन डैम को रिंग में लड़ते हुए देखकर कभी नहीं लगता है कि वह 47 साल के हो चुके हैं। योगा और स्ट्रेचिंग ने RVD को पहले की तरह लचीला बनाए रखा हैं। इस पूर्व WWE चैंपियन ने साफ तौर पर कहा है कि वह मिस्टीरियो की तरह पार्ट-टाइम शेड्यूल में वापसी करना चाहते हैं और अगर उन्हें इसके अच्छे पैसे मिलते हैं, तो वह एक आखिरी बार के लिए WWE में जाने को तैयार हैं।
वह 2014 में आखिरी बार WWE में दिखे थे, हालांकि उनका रन काफी निराशाजनक रहा था। लेकिन इस उम्र में भी RVD रॉ या स्मैकडाउन पर धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं।
Edited by Staff Editor