5 पूर्व सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को Royal Rumble में जरुर वापस लाना चाहिए

Rey Mysterio

साल 2018 में WWE के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए चर्चा शुरु हो गई है। रैसलिंग फैंस को साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। रॉयल रंबल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि 30 मेंस रॉयल रंबल मैच के अलावा 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा। रंबल के इतिहास में पहली बार विमेंस का यह मैच होने जा रहा है। फैंस के साथ हम भी इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें मेंस रंबल मैच की तो हमारी नज़र 5 ऐसे पूर्व सुपरस्टार पर है जिन्हें WWE को 30 मेन रॉयल रंबल पर वापस लाना चाहिए। जैसा की हम देखते आए हैं कि रॉयल रंबल मैच में हमें सरप्राइज एंट्रेंस देखने को मिलती है ऐेसे में अगर ये 5 सुपरस्टार वापसी करते हैं तो रॉयल रंबल मैच में फैंस को ज्यादा दिलचस्पी आएगी।

Ad

रे मिस्टीरियो

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उस पूर्व सुपरस्टार का है जो साल 2006 में रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रे मिस्टीरियो की। साल 2000 में वह WWE की प्रोग्रामिंग का एक अहम हिस्सा था। रे मिस्टीरियो ने खुद को तब साबित किया जब विंस मैकमैहन 6 फिट से कम रैसलर को सुपरस्टार नहीं मानते थे। हमारे ख्याल यह बुरा विचार नहीं होगा कि वह एक बार फिर कंपनी में वापस आए और WWE में एक रिटायरमेंट मैच में शामिल हो, जिसके बाद हम उन्हें एक बार फिर से सुपरस्टार के रुप में देखें। इसे भी पढ़ें: Royal Rumble से जुड़े 5 दिलचस्प बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे

वेड बैरेट

Wade Barrett
Ad

NXT के पहले सीजन को जीतने के बाद वेड बैरेट ने काफी सुर्खियां बटोरी और सभी को उम्मीद थी कि वह WWE चैंपियनशिप के लिए फिउड करते नज़र आएंगे। सभी को उम्मीद थी की ब्रिटेन में पैदा हुए वेड बैरेट पहले ऐसे सुपरस्टार बनेंगे जो WWE चैंपियन बनेंगे। हालांकि दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और जून 2016 में कंपनी से रिलीज होने से पहले वह मिड-कार्ड में ही उलझ कर रहे गए। WWE वेड बैरेट को रॉयल रंबल में वापस लाकर अपने द्वारा की गई गलती को सुधार सकता है।

अल्बर्टो डैल रियो

Alberto Del Rio
Ad

जैसा की हम जानते हैं कि अल्बर्टो डैल रियो और WWE के बीच बातचीत काफी गहमा गहमी वाली रहती है। कई बार अल्बर्टो डैल रियो कंपनी की आलोचना कर चुके हैं, लेकिन एक कहावत है कि समय सारे घाव भर देता है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि अल्बर्टो डैल रियो कुछ सालों में रैसलिंग से संन्यास ले लेंगे, ऐसे में WWE को चाहिए कि उन्हें रॉयल रंबल पर वापस लाए, जिससे मैच को और दिलचस्प बनाया जा सके। हमारे ख्याल से उनकी वापसी के लिए इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती है।

बतिस्ता

Batista
Ad

साल 2014 में जब बतिस्ता ने WWE में वापसी की तो WWE का यह फैसला गलत साबित हुआ, इसके अलावा WWE ने एक और बड़ी गलती बतिस्ता को 2014 रॉयल रंबल का विजेता बनाकर की। WWE का यह फैसला इसलिए गलत हुआ, क्योंकि कंपनी में उनका दूसरा सफर कुछ खास नहीं रहा। द रॉक के बाद बतिस्ता WWE के दूसरे सबसे बड़े मूवी स्टार हैं ऐसे में अगर WWE उन्हें रॉयल रबंल मैच में वापस लाता है तो वह निश्चित रुप से इस मैच में चार चांद लगा सकते हैं।

सीएम पंक

CM Punk
Ad

WWE में अगर किसी पूर्व सुपरस्टार की कंपनी में वापसी पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वह हैं सीएम पंक। लंबे समय से फैंस उनकी WWE में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कई बार शो के दौरान उनकी चैंट सुनाई देती है। साल 2014 में कंपनी से जाने के बाद उनकी वापसी की लगातार खबरे आती रहती हैं लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई हैं। हमारे ख्याल से WWE ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग को वापस ला सकता है तो सीएम पंक को क्यों नहीं। WWE को चाहिए की वह रॉयल रंबल पर सीएम पंक को वापस लेकर आए। लेखक: केबिन पीटर्स, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications