अल्बर्टो डैल रियो
Ad

Ad
जैसा की हम जानते हैं कि अल्बर्टो डैल रियो और WWE के बीच बातचीत काफी गहमा गहमी वाली रहती है। कई बार अल्बर्टो डैल रियो कंपनी की आलोचना कर चुके हैं, लेकिन एक कहावत है कि समय सारे घाव भर देता है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि अल्बर्टो डैल रियो कुछ सालों में रैसलिंग से संन्यास ले लेंगे, ऐसे में WWE को चाहिए कि उन्हें रॉयल रंबल पर वापस लाए, जिससे मैच को और दिलचस्प बनाया जा सके। हमारे ख्याल से उनकी वापसी के लिए इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती है।
Edited by Staff Editor