आज WWE में यूनाइटेड स्टेट्स ख़िताब सबसे सम्मानित खिताबों में से एक एक है। इस ख़िताब को स्टिंग, हार्ले रेस, स्टीव ऑस्टिन और रिकी स्टीमबोट जैसे रैसलर जीत चुके हैं। ये ख़िताब केवल चैंपियन का चिन्ह नहीं है बल्कि ये पूरे अमेरिका का चिन्ह है। कई पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियंस का करियर इस ख़िताब को जीतने के बाद आगे बढ़ा। भले ही आज वो सन्यास ले चुके हों, लेकिन उन्हें कोई भुला नहीं है। ये रहे 5 पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियंस और जानिए की वो आज क्या करते हैं:
#5 रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर दो बार WWE के हॉल ऑफ फेमर हैं और उनके नाम अनौपचारिक 21 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा नेचर बॉय ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप भी जीता है। वर्ल्ड चैंपिनशिप जीतने के पहले फ्लेयर ने 19 मार्च 1978, को मिस्टर रैसलिंग को हराने के बाद उन्होंने ख़िताब 252 दिनों तक अपने पास रखा और फिर इसे रिकी स्टीमबोट के हाथों हार गए। करीब तीन दशक में उन्होंने कुल छह बार इस ख़िताब को जीता। 1990 में उन्होंने कोननं को हराकर आखरी बार ख़िताब जीता। ये रिक फ्लेयर जैसी हस्ती के लिए बड़ी बात है। चाहे किनारे से अपनी बेटी शार्लेट की मदद करने की बात हो या फिर WWE के नेटवर्क के किसी एपिसोड पर आना हो, रिक फ्लेयर आज भी WWE प्रोग्रामिंग में पूरी तरह से एक्टिव हैं। फ्लेयर ने अपने करियर में कई ख़िताब जीतें हैं और उसमें कई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी शामिल हैं।
#4 टुली ब्लैंकार्ड
रैसलिंग जगत में तकनीकी रूप से सबसे सक्षम रैसलरों में से एक टुली ब्लैंकार्ड, पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं। उन्होंने मैनगनम को हराकर चैंपिनशिप जीती और ख़िताब अपने पास करीब 100 दिनों तक रखा। उन्हें इस ख़िताब के लिए ज्यादा याद नहीं किया जाता क्योंकि उन्हें फोर हॉर्समेन का हिस्सा होने के लिए जाना जाता है। लेकिन टुली ब्लैंकार्ड के ख़िताबी जीत को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि फ़ोर हॉर्समेन की कामयाबी में इसका बड़ा योगदान था। टुली ब्लैंकार्ड की विरासत आज उनकी बेटी टेसा आगे बढ़ा रही हैं। वो इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग कर रही हैं। भले ही पिछले 2 दशक से टुली ब्लैंकार्ड ने रैसलिंग न कि हो, लेकिन वो आज भी काफी असरदार हैं।
#3 डायमंड डलास पेज
उन्होंने हमेशा अपने विरोधियों को चेतावनी दी और विरोधियों पर इस चेतावनी का असर भी देखने मिला। हम सब जानते हैं DDP रैसलिंग जगत के बड़े नाम हैं। इसके अलावा वो दो बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं और 100 दिनों तक ख़िताब अपने पास रख चुके हैं। दूसरे अवसर पर उन्होंने ब्रेट हार्ट को हराकर ख़िताब जीता और करीब महीने भर तक उसे अपने पास रखा। पेज को WCW में न्यू वर्ल्ड ऑर्डर की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है। आज पेज DDP योगा प्रोग्राम चलाते हैं।
#2 डीन मलेंको
डीन मलेंको को मैन ऑफ थाउजेंड होल्ड कहा जाता है। जब भी वो रिंग में उतरते, दर्शकों को तकनीकी रूप से एक अच्छा मैच देखने मिलता था। स्टारकेड 96 पर एडी ग्युरेरो के खिलाफ मैच में मलेंको ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप अपने नाम की। वो केवल कुछ ही महीनों के लिए चैंपियन रहे लेकिन वो भी एक यादगार दौर था। मलेंको को WCW में क्रूज़रवेट डिवीज़न को उसकी पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप जीतकर भी अच्छा काम किया। इसके अलावा मलेंको फ़ोर हॉर्समेन का भी हिस्सा थे। आज वो बैकस्टेज कई अलग अलग भूमिका निभाते हैं।
#1 हैकसॉ जिम दुग्गन
हैकसॉ जिम दुग्गन की रैसलिंग इतिहास में जो जगह है वो दर्शकों को मालूम होगी। रैसलिंग दुनिया मे निकोलाई विलकोफ़्फ़, द आयरन शरीक और आंद्रे द जाइंट के खिलाफ उनके फ्यूड यादगार थे। हैकसॉ जिम दुग्गन 1980 के समय कंपनी के एक मजबूत कंपेटीटर थे। उन्होंने फॉल बरॉल 94 के वार गेम्स में स्टीव ऑस्टिन को हराया। उस रात स्टीमबोट चोटिल होने की वजह से मैच नहीं लड़ सकते थे और इसलिए स्टीव ऑस्टिन को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप सौंपी गई। उसी रात जिम दुग्गन ने स्टीव ऑस्टिन को हराकर ख़िताब अपने नाम की। इसके बाद उन्होंने ख़िताब को 100 दिनों तक अपने पास रखा और स्टारकेड 94 पर इसे ववेडर के हाथों हार गए। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी