#3 डायमंड डलास पेज
उन्होंने हमेशा अपने विरोधियों को चेतावनी दी और विरोधियों पर इस चेतावनी का असर भी देखने मिला। हम सब जानते हैं DDP रैसलिंग जगत के बड़े नाम हैं। इसके अलावा वो दो बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं और 100 दिनों तक ख़िताब अपने पास रख चुके हैं। दूसरे अवसर पर उन्होंने ब्रेट हार्ट को हराकर ख़िताब जीता और करीब महीने भर तक उसे अपने पास रखा। पेज को WCW में न्यू वर्ल्ड ऑर्डर की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है। आज पेज DDP योगा प्रोग्राम चलाते हैं।
Edited by Staff Editor