#2 डीन मलेंको
डीन मलेंको को मैन ऑफ थाउजेंड होल्ड कहा जाता है। जब भी वो रिंग में उतरते, दर्शकों को तकनीकी रूप से एक अच्छा मैच देखने मिलता था। स्टारकेड 96 पर एडी ग्युरेरो के खिलाफ मैच में मलेंको ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप अपने नाम की। वो केवल कुछ ही महीनों के लिए चैंपियन रहे लेकिन वो भी एक यादगार दौर था। मलेंको को WCW में क्रूज़रवेट डिवीज़न को उसकी पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप जीतकर भी अच्छा काम किया। इसके अलावा मलेंको फ़ोर हॉर्समेन का भी हिस्सा थे। आज वो बैकस्टेज कई अलग अलग भूमिका निभाते हैं।
Edited by Staff Editor