#1 हैकसॉ जिम दुग्गन
Ad
हैकसॉ जिम दुग्गन की रैसलिंग इतिहास में जो जगह है वो दर्शकों को मालूम होगी। रैसलिंग दुनिया मे निकोलाई विलकोफ़्फ़, द आयरन शरीक और आंद्रे द जाइंट के खिलाफ उनके फ्यूड यादगार थे। हैकसॉ जिम दुग्गन 1980 के समय कंपनी के एक मजबूत कंपेटीटर थे। उन्होंने फॉल बरॉल 94 के वार गेम्स में स्टीव ऑस्टिन को हराया। उस रात स्टीमबोट चोटिल होने की वजह से मैच नहीं लड़ सकते थे और इसलिए स्टीव ऑस्टिन को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप सौंपी गई। उसी रात जिम दुग्गन ने स्टीव ऑस्टिन को हराकर ख़िताब अपने नाम की। इसके बाद उन्होंने ख़िताब को 100 दिनों तक अपने पास रखा और स्टारकेड 94 पर इसे ववेडर के हाथों हार गए। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor