अधिकतर लोग इस बात से सहमत होंगे कि मौजूदा समय में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल टाइटल प्रो रेसलिंग की सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। WWE इतिहास में हमें कई महान चैंपियंस देखने को मिल चुके हैं, जिनमें से कुछ रेसलर्स ही मल्टी-टाइम चैंपियन बने।कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो 10 से ज्यादा बार WWE चैंपियन बनने की उपाधि हासिल कर चुके हैं। समय बीतने के साथ रेसलर्स का फिटनेस लेवल भी गिरता है, लेकिन अपने करियर के चरम पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई महान सुपरस्टार्स अभी भी एक्टिव रेसलर्स हैं, लेकिन वो कभी दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे, इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 4 सबसे खराब रेसलर्सWWE में बढ़ रहे कम्पटीशन लेवल के कारण मौजूदा सुपरस्टार्स को भी बहुत मुश्किल से टाइटल शॉट मिल पाता है, फिर पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स तो शायद इस लिस्ट में दूर-दूर तक नजर ना आएं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो शायद अब कभी दोबारा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाएWWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर View this post on Instagram A post shared by Dolph Ziggler (@heelziggler)डॉल्फ जिगलर लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। वो पहली बार साल 2011 में चैंपियन बने जब उस समय की SmackDown जनरल मैनेजर विकी गुरेरो ने उन्हें टाइटल तोहफे में दिया था। दुर्भाग्यवश उसी शो के अंत में ऐज उन्हें हराकर दोबारा चैंपियन बन गए थे। View this post on Instagram A post shared by Dolph Ziggler (@heelziggler)उससे अगले साल जिगलर मिस्टर Money in the Bank बने। उन्होंने WrestleMania 29 से अगले Raw एपिसोड में अल्बर्टो डेल रियो पर कैशइन कर दोबारा चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 2013 के बाद जिगलर कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके हैं और अपने करियर में अधिकांश समय एक मिड-कार्ड सुपरस्टार की भूमिका अदा करते आए हैं। उम्मीद यही की जा सकती है कि 'द शो-ऑफ' के करियर का अंत भी एक महान मिड-कार्ड सुपरस्टार के ही रूप में होगा।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दियाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!