5 पूर्व WWE चैंपियन जो 2017 में 50 की उम्र पार करेंगे

tazz-1480519228-800

प्रोफेशनल रैसलिंग सबसे अच्छी है और अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो इसे सिद्ध करने की कोई ज़रूरत नहीं है। इसलिए रैसलिंग रिंग में उतरनेवाले सबसे महान रैसलर्स के बारे में बात करना हमेशा ही मजेदार होता है। ऐसे कई पूर्व रैसलर्स हैं जो आनेवाले साल 2017 में अपनी ज़िंदगी के 50 साल पुरे करेंगे। हालांकि इस लिस्ट में जिन सुपर स्टार्स का जिक्र किया गया है, उनमें से सभी रैसलर्स आज हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन WWE, ECW या फिर WCW में वे अपना नाम बनाकर गए हैं। इनमें से केवल एक ही ऐसा रैसलर है जो आज भी WWE से जुड़े हुए हैं। वहीँ बाकि जीवित स्टार्स आज भी कंपनी को अपने ज्ञान और अनुभव से मदद कर रहे हैं। या तो वे एनाउंस करते हैं, या फिर किसी पॉडकास्ट का हिस्सा होते हैं या अपना खुदका प्रोमोशन शुरू करते हैं। इस लेख में केवल एक विवाद हो सकती है, की हम इन सुपरस्टार्स के अर्धशतकीय जन्मदिन का उत्साह मानाने के लिए कमज़ोर शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इससे उनकी उपलब्धियां कम नहीं होती। फिर भी उन्हें इस लिस्ट में जगह मिलती है क्योंकि उन्होंने हमें कई यादगार लम्हे दिए हैं। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जो साल 2017 में अपनी ज़िंदगी के 50 साल पूरे करेंगे: #5 तैज़ तैज़ ओरिजिनल ECW में एक इंसानी सुप्लेक्स मशीन थे और उस समय उनकी तरह कोई दूसरा रैसलर नहीं था। तैज़ की ऊंचाई अधिक नहीं थी वे केवल 5 फ़ीट 9 इंच कद के थे। लेकिन वे किसी भी विशाल रैसलर को बड़े आसानी से उठाकर पटक देते थे। फिलाडेल्फिया स्थित ECW कंपनी में काम करते हुए तैज़ ने दो बार ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। ये आंकड़ा दोगुना हो जाएगा अगर आप इसमें ECW, FTW हैवीवेट चैंपियनशिप जोड़ देंगे। उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब वे पॉल हेमन की कंपनी छोड़कर विंस मैकमैहन के WWF से जुड़े। तैज़ को वापस जाकर WCW के नए साइन किये गए माइक औसम को अपने ख़िताब के लिए हराने की इज्जत दे दी गयी। वे केवल दस दिन तक चैंपियन रहे फिर उन्हें टॉमी ड्रीमर ने हराया। लेकिन ये एपिसोडस्मैकडाउन के साथ सैंडविच किया गया था। वहां पर वे अपना बैल्ट लेकर रिंग में आएं और ख़िताब के लिए ट्रिपल एच से मुकाबला किया। जैसी उम्मीद थी, तैज़ मैच हार गए। 11 अक्टूबर 2017 को तैज़ अपने ज़िन्दगी के 50 साल पूरे करेंगे और अपने आप को कई इंटरव्यू के लिए तैयार करेंगे। वहां पर वे अपने यादगार करियर से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। #4 क्रिस बेन्वा chris-benoit-1480519185-800 क्रिस बेन्वा इस लिस्ट में अपने जन्मदिन का अर्धशतक लगानेवाले सबसे विवादित रैसलर हैं। उन्होंने अपनी ज़िंदगी कैसे खत्म की उसपर चर्चा करने के पहले हम उनके रैसलिंग करियर के बारे में बात करेंगे। WCW में अपने आखरी मैच के दौरान बेन्वा ने WCW वर्ल्ड टाइटल जीता। उन्होंने सॉलिड आउट के 2000 वें सा संस्करण में सीड विश्स को हराया। इसके बाद रैसलमेनिया XX में उन्होंने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपना दूसरा वर्ल्ड टाइटल जीता और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। इतनी उपलब्धियां और कामयाबी के बाद हम कह सकते हैं कि अगर बेन्वा ने अपनी ज़िंदगी खत्म नहीं की होती तो वे आज और भी ख़िताब जीतते। साल 2008 के अंत में डबल हत्या/आत्महत्या के कारण बेन्वा की पूरी विरासत खाक में मिल गयी। बेन्वा का जन्मदिन 21 मई है और उनका देहांत जून 24 को हुआ था। #3 केन kane-1480519137-800 इस लिस्ट के 5 रैसलर्स में से आज भी WWE के साथ जुड़े रैसलर हैं डेविल्स फेवरेट डेमोन, केन। किंग इन द रिंग 1998 के पहले ब्लड मैच में केन ने स्टीव ऑस्टिन को हराकर WWF चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन वे ज्यादा दिनों तक चैंपियन नहीं रहें। उसके अगले ही दिन रॉ पर स्टीव ऑस्टिन ने ख़िताब वापस जीत लिया। साल 2008 में जब WWE ECW का आयोजन किया करती थी, तब केन ने ECW चैंपियनशिप भी जीती। इसके बाद साल 2010 में मनी इन द बैंक जीतने के महज़ 47 मिनटों के बाद उन्होंने ब्रीफ़केस कैश इन कर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। एक ही करियर में WWE, ECW, और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन केन ने ये कर दिखाया। केन का जन्मदिन 29 अप्रैल को है और जहाँ तक हम WWE को जानते हैं, हमे उम्मीद है कि वे इस वीकेंड हाउसफुल शो रखेंगे। हो सकता है केन रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट से मुकाबला कर रहे हों। #2 जेफ जैरेत jeff-jarrett-1480519099-800 ग्लोबल फाॅर्स रैसलिंग प्रमोशन की लोकप्रियता बढ़ाने में जुटे जेफ जैरेत कई ख़िताब जीत चुके हैं। जिसमे छह बार का NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने चार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है और इसी लिए उन्हें 50 वर्षीय रैसलर्स के इस लिस्ट में जगह मिल रही है। उन्होंने पहले WCW ख़िताब साल 2000 में जीता जहाँ पर उन्होंने खाली पड़े ख़िताब को जीतने के लिए डायमंड डलास पेज को हराया। WWE को कंपनी बिकने के पहले तक उन्होंने और चार ख़िताब जीत लिये। इसके बाद वे पीछेल ढेड़ दशक से नंबर 2 की रैंकिंग वाली प्रमोशन TNA से जुड़ गए और वहां के लोकप्रिय सुपरस्टार बने। TNA के हॉल ऑफ़ फेमर अपना 50 वां जन्मदिन 14 जुलाई को GFW के रिंग में मनाएंगे। उम्मीद है कोड़ी रोड्स भी कहीं NEX*GEN चैंपियनशिप के साथ मैच कार्ड में होंगे। #1 एडी ग्युरेरो eddie-guerrero-1480519079-800 आम दर्शकों के लिए अक्टूबर 9 एक सादे दिन की तरह होता होगा, लेकिन रैसलिंग के पुराने दर्शकों के लिए ये दिन बेहद ही खास है। रैसलिंग के कट्टर दर्शकों के लिए ये दिन स्वर्गीय एडी ग्युरेरो का जन्मदिन है। एडी ग्युरेरो को उनके क्षेत्र में सबसे महान माना जाता था और उन्होंने कई यादगार मैचों के लिए याद किया जाता है। खासकर नो वे आउट 2004 में कर्ट एंगल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीतने पर। उसके अगले महीने रैसलमेनिया XX पर उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया। ग्युरेरो केवल एक बार साल 2004 में चैंपियनशिप जीते थे और अगर नवंबर 2005 में उनकी अकस्मात मृत्यु न होती तो वे और कई ख़िताब जीत चुके होते। पुरे रैसलिंग जगत को आज भी एडी के बिछड़ने का गम है। आज के कई रैसलर्स एडी को अपना प्रेरणाश्रोत मानते हैं और उन्ही के कारण उन्होंने रैसलिंग अपनाई। अगले साल वापस अक्टूबर 9 को हम उदास होकर अपने चहिते सुपरस्टार को याद करेंगे।