क्रिस बेन्वा इस लिस्ट में अपने जन्मदिन का अर्धशतक लगानेवाले सबसे विवादित रैसलर हैं। उन्होंने अपनी ज़िंदगी कैसे खत्म की उसपर चर्चा करने के पहले हम उनके रैसलिंग करियर के बारे में बात करेंगे। WCW में अपने आखरी मैच के दौरान बेन्वा ने WCW वर्ल्ड टाइटल जीता। उन्होंने सॉलिड आउट के 2000 वें सा संस्करण में सीड विश्स को हराया। इसके बाद रैसलमेनिया XX में उन्होंने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपना दूसरा वर्ल्ड टाइटल जीता और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। इतनी उपलब्धियां और कामयाबी के बाद हम कह सकते हैं कि अगर बेन्वा ने अपनी ज़िंदगी खत्म नहीं की होती तो वे आज और भी ख़िताब जीतते। साल 2008 के अंत में डबल हत्या/आत्महत्या के कारण बेन्वा की पूरी विरासत खाक में मिल गयी। बेन्वा का जन्मदिन 21 मई है और उनका देहांत जून 24 को हुआ था।