5 पूर्व रैसलर्स जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है

lugerunliked-1482246745-800

ये बात हम सब जानते है कि प्रोफेशनल रैसलिंग बहुत ही डिमांडिंग प्रोफेशन है। सुपरस्टार्स अपना खून और पसीना बहाते है तो उन्हें बड़े डॉलर्स मिलते हैं। WWE एक सुपरस्टार को नाम देता है, दौलत देता है साथ ही में जगह-जगह उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती है, लेकिन दुख की बात ये है कि फ्यूचर में भी चीजें ऐसे ही रहेंगी इस बात की कोई भी गारेंटी नहीं दें सकता। विंस मैकमैहन के साथ कांट्रैक्ट होने पर कुछ समय के लिए आपकी आथिक स्थिति मजबूत हो सकती है, लेकिन जब एक बार आपका कांट्रैक्ट खत्म हो, आपके लिए कुछ नहीं बचता। हमने WWE में ऐसे कई रैसलर्स देखे हैं, जिन्होंने WWE में आने के बाद नई ऊँचाइयाँ छुई और बहुत पैसे कमाएं। तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे रैसलर्स जो अब गरीबी की मार झेल रहे है, साथ ही में कर्ज के बोझ नीचे दबे हुए हैं। ऐसे कई रैसलर्स की दुखद कहानी है, जिन्हें हम बहुत ज्यादा प्यार करते है, लेकिन मौजूदा समय में उनके पास कुछ भी नहीं है और इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ रैसलर्स पर नज़र डालेंगे।


1- लेक्स लुगर

फुटबॉल बैकग्राउंड से आने वाले लेक्स लुगर को उनके साथी और फैंस प्यार और नफरत दोनों करते थे। एक समय चिसेल्ड फिसिक के लिए मशहूर पूर्व रॉयल रंबल विजेता मौजूदा समय में आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है। उनके फिसिक को देखते हुए एक बार टेड टर्नर ने उन्हें WCW में आने का कांट्रैक्ट दिया, जो अंत में उन्होंने किया। उन्हें उनकी बेईमानी का रिवार्ड तब मिला जब WWF ने WCW को खरीदा और उन्हें उनके यातायत के कागज दें दिए गए। उसके बाद TNA के साथ उनका सफर काफी खराब रहा। उनकी जिंदगी तब और खराब हो गई जब उनकी पत्नी मिस एलिज़ाबेथ की मौत हो गई। लुगर को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया गया और ये केस लड़ते हुए उनके सारे पैसे उस केस में ही लग गए । शुरुआत में लुगर के ऊपर उनकी पत्नी के मौत का चार्ज लगा, जिसे बाद में उसे एक्सीडेंट करार दिया गया और उन्हें क्लीन चिट मिल गई। हालांकि क्लीन चिट मिलने से उनके पैसे वापस नहीं आए, जो उन्होंने उस केस में लगा दिए। 2- सीन 'एक्सपैक' वोल्टमैन 0325-sean-waltman-instagram-2-1482246901-800 डीएक्स और NWO जैसी टीमों का सदस्य रहने के बावजूद इस बिजनेस को छोड़ने के बाद एक्स पैक की जिंदगी ने नया मोड लिया। 2002 में WWE को अलविदा कहने के बाद उसी साल उन्हें तलाक के लिए लड़ना पड़ा। तलाक का उनके ऊपर उतना बुरा प्रभाव पड़ा कि उन्हें नशे की लत लग गई, जिससे वो ट्रिपल एच की मदद से बाहर आएँ। हालांकि वो बहुत ही कम समय के लिए नशे से दूर रह पाए और वो जल्द ही दोबारा नशे के चपेट में आ गए। नशे की वजह से उनका दिवालियाँ निकाल गया और उनके पास कुछ भी नहीं बचा। इसी वजह से एक्स पैक ने कई बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की । मौजूदा समय में तो यहीं लगता है कि वो नशे से दूर है और वो कई बार WWE टीवी पर भी नज़र आए है। 3- जेक 'द स्नेक' रोबर्ट्स jake-the-snake-roberts-2-1482246608-800 WWE के इतिहास में ऐसे बहुत कम रैसलर्स है, जिन्होंने अपने डैब्यू के एक महीने के अंदर ही रैसलमेनिया में मैच जीता हो। जेक का ऑन स्क्रीन किरदार फैंस के बीच बहुत ही फेमस था और वो जगह काफी लोकप्रिय भी है। कई रैसलिंग प्रोमोशन में काम करने के बाद जेक रोबर्ट्स ने 2007 में ड्रग रीहैब के जरिए उन्होंने WWE में वापसी की। वो एक प्रोग्राम में शामिल हुए जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ड्रग के कारण उनकी बैंक अकाउंट पर कितना फर्क पड़ा। उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ने ये बात मानी कि कैसे बुरे समय में उन्होंने सुसाइड की कोशिश की। उनका दुख यहां पर खत्म नहीं हुए और उन्हें कैंसर हो गया। हालांकि उनके बुरे समय में डाइमंड डैलस पेज ने उनकी मदद की और उन्हें अपने घर ले गए और उनको नशे से मुक्त होने में सहायता भी की। मौजूदा समय में रोबर्ट्स WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अभी भी कमजोर ही हैं। 4- जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नुका asuperfly-1482246995-800 जिमी स्नुका एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर है और उन्होंने रैसलिंग का नक्शा ही बदल दिया। जब पहली बार स्नुका ने रैसलिंग में कदम रखा, उसके बाद उन्हें प्रो रैसलिंग की दुनिया में रेवोलुशनरी के तौर पर देखे जाने लगा। उन्होंने रैसलिंग को हाई-फ्लाई मूव्स दिए। एक लीजेंड्री करियर के बावजूद स्नूका को रिटायरमेंट के बाद बुरा समय देखना पड़ा। जिमी स्नुका के ऊपर थर्ड डिग्री मर्डर का चार्ज लगा और यहां तक कि उनके ऊपर उनकी पूर्व गर्ल फ्रेंड नैन्सी एर्जांटिनो की हत्या का आरोप लगा। WWE लीजेंड के ऊपर फीस भरने का दबाव था और वो उसे भरने में नाकाम हो रहे थे। इसके अलावा डॉक्टर ने बताया उन्हें दिमेंटिया है। इसके अलावा उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम से भी हटा दिया गया था। 5- विर्गिल avirgil-1482247064-800 टेड डीबाईस के साथ एंटरटेनमेंट के लिए जाने वाले विर्गिल ने रैसलमेनिया और समरस्लैम में डीबाइस को हराया। WWF में नाम कमाने के बाद टेड टर्नर ने विंस मैकमैहन की नाक के नीचे से विर्गिल को ले गए। NWO के हॉट एंगल से जुडने के बावजूद विर्गिल का WCW में टाइम सबसे अच्छा था। WCW जब बंद हुआ विर्गिल के पास कोई और विकल्प नहीं था, तो वो हाई स्कूल टीचर बन गए, लेकिन वो ज्यादा देर तक इस प्रोफेशन में नहीं रह पाए। तमाम कोशिशों के बावजूद वो इस बिजनेस में वापसी नहीं कर पाए। अपने नाम की वजह से वो अपने फैंस से मदद मांगने गए, लेकिन चीजें उनके लिए पहले जैसी नहीं हो पाई।