Ad
टेड डीबाईस के साथ एंटरटेनमेंट के लिए जाने वाले विर्गिल ने रैसलमेनिया और समरस्लैम में डीबाइस को हराया। WWF में नाम कमाने के बाद टेड टर्नर ने विंस मैकमैहन की नाक के नीचे से विर्गिल को ले गए। NWO के हॉट एंगल से जुडने के बावजूद विर्गिल का WCW में टाइम सबसे अच्छा था। WCW जब बंद हुआ विर्गिल के पास कोई और विकल्प नहीं था, तो वो हाई स्कूल टीचर बन गए, लेकिन वो ज्यादा देर तक इस प्रोफेशन में नहीं रह पाए। तमाम कोशिशों के बावजूद वो इस बिजनेस में वापसी नहीं कर पाए। अपने नाम की वजह से वो अपने फैंस से मदद मांगने गए, लेकिन चीजें उनके लिए पहले जैसी नहीं हो पाई।
Edited by Staff Editor