WWE कई युग के माध्यम से चला आ रहा है। 70 के दशक और 80 के शुरुआती दशक में WWE का स्वर्ण युग था। इसके बाद ऐसा युग आया जहां हल्कमेनिया का रा़ज चला और इसके बाद रॉक इन रैसलिंग का युग था, लेकिन होगन की हार के बाद इस ट्राजिंसनल युग को शायद भूला दिया गया हो। हालांकि यह कंपनी के लिए सबसे अच्छा समय नहीं हो सकता, लेकिन फिर भी नई पीढ़ी में कई प्रतिभाशाली पुरुष और महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने रैसलिंग कारोबार पर असर डाला। रेजर रोमन, डीजल, द अंडरटेकर, ओवेन हार्ट और योकोजुना सहित कई उल्लेखनीय नाम है, लेकिन इसके अलावा कई ऐसे रैसलर है जो रडार के नीचे फिसल गए। यह मेन और विमेंस रैसलर जो WWE की नई पीढ़ी का अभिन्न हिस्सा थे, उन्हें अब क्या हुआ, आखिर अब वह कहां है और क्या कर रहे है। आइए आपको बताते है कि WWE की नई पीढ़ी के 5 पूर्व सुपरस्टार रे बारें में, और जानते है कि अब वह कहां है और क्या कर रहे हैं?
लेक्स लुगर