#2 नेओमी लाना की सबसे अच्छी दोस्त हैं
लाना और नेओमी एक टैग टीम के तौर पर काम कर रही थीं। इन दोनों ने हाल में विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए एक मैच भी लड़ा था लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाईं। इन दोनों ने डांस में महारथ प्राप्त की हुई है और इनका इतिहास भी लगभग एक जैसा ही है इसलिए इनके बीच में अच्छी दोस्ती हो सकी।
इन्होंने डांस को अपने किरदार का हिस्सा बनाया और उसकी वजह से इन्हें फैंस से काफी सपोर्ट भी मिला लेकिन ये अपने करियर में उस ऊंचाई या किसी भी विमेंस टाइटल को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकीं। ये देखना होगा कि इनके जाने के बाद नेओमी किस तरह से रेसलिंग करती हैं।
#1 इस साल वेलेंटाइंस डे और अपने जन्मदिन को लाना ने ट्रेनिंग करके बिताया
लाना ने अपने करियर में हमेशा ये साबित करने का प्रयास किया है कि आप किसी भी मुश्किल से लड़कर उसपर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें शुरुआत में अच्छे मौके नहीं मिले पर उन्होंने हार नहीं मानी और खुद पर काम करती रहीं। इसकी वजह से उनका रिंग में काम अच्छा होता गया।
ये बात और है कि वो कंपनी में किसी चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर सकीं पर उनकी लगन, मेहनत और जज्बे को देखकर कहा जा सकता है कि वो कोशिश करने से कभी पीछे नहीं हटती थीं। अब वो किस कंपनी में जाएंगी और कैसा काम करेंगी इसके बारे में हमें आनेवाले दिनों में मालूम पड़ेगा।