WWE ने हाल ही में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) को रिलीज कर दिया था। चूंकि, शेन, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के बेटे हैं इसलिए उनके रिलीज ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं है जब WWE ने अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करके हैरान किया हो। पिछले साल WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिले थे जहां कंपनी ने अपने कई बड़े स्टार्स को रिलीज करके फैंस को हैरान कर दिया था। बता दें, पिछले साल 4 नंवबर को कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था।
वर्तमान समय में इन सभी सुपरस्टार्स का WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज समाप्त हो चुका है और ये सभी सुपरस्टार्स फ्री एजेंट बन चुके हैं। इन सुपरस्टार्स के फ्री एजेंट बनने के मतलब यह है कि ये सुपरस्टार्स किसी भी रेसलिंग कंपनी को जॉइन करने के लिए अब स्वतंत्र हो चुके हैं। कई रेसलिंग कंपनियों की इन सुपरस्टार्स पर निगाहें होंगी और AEW भी इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को साइन करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फ्री एजेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें AEW अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली को AEW अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी
कीथ ली ने WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की थी और ऐसा लग रहा है कि वो नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देखा जाए तो कीथ ली को WWE NXT में अपने करियर के दौरान काफी सफलता मिली थी और इस ब्रांड में रहते हुए वो डबल चैंपियन (NXT चैंपियन & नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन) बनने में भी कामयाब रहे थे।
हालांकि, मेन रोस्टर में जाने के बाद उन्हें कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई और कंपनी में आखिरी समय में उन्हें एक नए गिमिक में ट्राय करने के बाद आखिरकार रिलीज कर दिया गया था। देखा जाए तो कीथ ली एक टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं और उनके AEW से जुड़ने से इस कंपनी को काफी फायदा हो सकता है। यही कारण है कि AEW जरूर कीथ ली को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार फ्रैंकी मोनेट
फ्रैंकी मोनेट ने साल 2021 में WWE NXT में डेब्यू किया था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। बता दें, फ्रैंकी मोनेट उर्फ टाया वल्यकायरी WWE में आने के पहले दुनिया भर के कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम करके रेसलिंग बिजनेस में नाम कमा चुकी थी।
यही कारण है कि AEW टाया वल्यकायरी जैसे दिग्गज सुपरस्टार को अपने कंपनी का हिस्सा बनाना चाहेगी। अगर टाया वल्यकायरी AEW का हिस्सा बनती हैं तो वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस रेसलिंग कंपनी के विमेंस डिवीजन को काफी फायदा पहुंचा सकती हैं।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार एम्बर मून
नंवबर 2021 में WWE द्वारा रिलीज की गई एम्बर मून ने प्रो रेसलिंग में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। बता दें, एम्बर मून का WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज खत्म हो चुका है और वो वॉरियर रेसलिंग चैंपियन थंडर रोजा के खिलाफ मैच के जरिए प्रो रेसलिंग में अपनी वापसी करने वाली हैं।
बता दें, थंडर रोजा वर्तमान समय में AEW का हिस्सा हैं। चूंकि, एम्बर मून काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए संभव है कि AEW उन्हें अपने विमेंस रोस्टर का हिस्सा बनाने का फैसला कर सकती है। अगर एम्बर मून AEW का हिस्सा बनती हैं तो इस ब्रांड में वो थंडर रोजा के साथ अपना फिउड जारी रख सकती हैं।
2&1- पूर्व WWE सुपरस्टार्स कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट बॉर्डेऑक्स
कैरियन क्रॉस एक और WWE NXT सुपरस्टार थे जिन्होंने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका मेन रोस्टर रन काफी साधारण रहा था और इसकी वजह उन्हें खराब बुकिंग देना था। इसके अलावा क्रॉस को मेन रोस्टर रन के दौरान स्कार्लेट बॉर्डेऑक्स के बिना ही इस्तेमाल किया गया था।
बता दें, स्कार्लेट, क्रॉस के गिमिक का महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करती थीं और शायद यही वजह है कि NXT में बेहतरीन करियर के बावजूद मेन रोस्टर में डेब्यू करने पर क्रॉस सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। भले ही, WWE मेन रोस्टर में क्रॉस & स्कार्लेट का टीम के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया था लेकिन AEW इन दोनों सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बना सकती है ताकि वो इन दोनों सुपरस्टार्स का सही इस्तेमाल करके अपने शो का रोमांच बढ़ा सके।