WWE ने हाल ही में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) को रिलीज कर दिया था। चूंकि, शेन, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के बेटे हैं इसलिए उनके रिलीज ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं है जब WWE ने अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करके हैरान किया हो। पिछले साल WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिले थे जहां कंपनी ने अपने कई बड़े स्टार्स को रिलीज करके फैंस को हैरान कर दिया था। बता दें, पिछले साल 4 नंवबर को कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था।वर्तमान समय में इन सभी सुपरस्टार्स का WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज समाप्त हो चुका है और ये सभी सुपरस्टार्स फ्री एजेंट बन चुके हैं। इन सुपरस्टार्स के फ्री एजेंट बनने के मतलब यह है कि ये सुपरस्टार्स किसी भी रेसलिंग कंपनी को जॉइन करने के लिए अब स्वतंत्र हो चुके हैं। कई रेसलिंग कंपनियों की इन सुपरस्टार्स पर निगाहें होंगी और AEW भी इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को साइन करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फ्री एजेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें AEW अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी।5- पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली को AEW अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगीFreeLee@RealKeithLeeThrough Victory... My Chains are Broken.Time.... has freed me. And now... the Force shall guide me.9:20 AM · Feb 2, 2022173671134Through Victory... My Chains are Broken.Time.... has freed me. And now... the Force shall guide me. https://t.co/gSBKg1SV4tकीथ ली ने WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की थी और ऐसा लग रहा है कि वो नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देखा जाए तो कीथ ली को WWE NXT में अपने करियर के दौरान काफी सफलता मिली थी और इस ब्रांड में रहते हुए वो डबल चैंपियन (NXT चैंपियन & नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन) बनने में भी कामयाब रहे थे।हालांकि, मेन रोस्टर में जाने के बाद उन्हें कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई और कंपनी में आखिरी समय में उन्हें एक नए गिमिक में ट्राय करने के बाद आखिरकार रिलीज कर दिया गया था। देखा जाए तो कीथ ली एक टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं और उनके AEW से जुड़ने से इस कंपनी को काफी फायदा हो सकता है। यही कारण है कि AEW जरूर कीथ ली को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी।