4- पूर्व WWE सुपरस्टार फ्रैंकी मोनेट
फ्रैंकी मोनेट ने साल 2021 में WWE NXT में डेब्यू किया था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। बता दें, फ्रैंकी मोनेट उर्फ टाया वल्यकायरी WWE में आने के पहले दुनिया भर के कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम करके रेसलिंग बिजनेस में नाम कमा चुकी थी।
यही कारण है कि AEW टाया वल्यकायरी जैसे दिग्गज सुपरस्टार को अपने कंपनी का हिस्सा बनाना चाहेगी। अगर टाया वल्यकायरी AEW का हिस्सा बनती हैं तो वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस रेसलिंग कंपनी के विमेंस डिवीजन को काफी फायदा पहुंचा सकती हैं।
Edited by Subham Pal