जब भी कोई टैलंट WWE को छोड़ता है, तो उसके जाने की वजह को लेकर सवाल जरूर खड़े होते हैं। क्या बैकस्टेज लोग उनसे नाराज़ थे? क्या वो हसना भूल गए थे? क्या वो इतना थक गए थे कि वो कॉट्रैक्ट से बाहर निकलना चाहते थे? क्या कंपनी के साथ उनका कोई मतभेद था जिसके कारण उन्होंने WWE छोड़ दिया? इस साल हमने कई स्टार्स को देखा, जिन्होंने WWE को छोड़ दिया, जिसमें डेमियन सैनडाउ और कोडी रोड्स शामिल है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनका करियर ही खत्म हो गया। पिछले कई सालों में कई प्रसिद्ध रैसलर्स ने कंपनी को किसी ने किसी वजह से छोड़ा। फिर चाहे वो उनकी मर्जी हो, आर्थिक मजबूरी हो या फिर लंबी चोट के कारण उन्हें कंपनी को अलविदा कहना पड़ा। यह अच्छा होता अगर वो सब यहीं रहते, लेकिन कभी-2 हम सब उन्हें मिस करते हैं। कभी उनकी दूसरे प्रोमोशन में सफलता के कारण हम उनकी वापसी की उम्मीद करने लगते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि को वापिस आएंगे ही, लेकिन फिर भी फैंस इस बात की अपेक्षा कर सकते है कि उनकी स्टार्स WWE में दोबारा नज़र आएँ। आइए नज़र डालते है उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें फैंस WWE में वापिस देखना चाहते हैं।
5- सीएम पंक
सीएम पंक खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड कहते है और इसके पीछे का कारण यह भी है कि उनमें बेहतर बनने की भूख है और साथ ही में जिस तरह के मैच उन्होंने लड़े है। पंक ने कभी भी अपने करियर से ब्रेक नहीं लिया और खुद को हमेशा बेहतर बनाने का सोचा। फैंस या तो उन्हें पसंद करते है या फिर उन्हें नफरत करने में मज़ा आता हैं। उनका चार्म, किसी लक के भरोसे नहीं है। पंक अपने आप को किसी भी हालत में ढाल लेते है और इसलिए इस बात के लिए उनकी तुलना अंडरटेकर और द रॉक सरिके आइकॉन से भी हुई। साथ ही में वो अपने आप को अच्छे से सबके सामने रख सकते है। जैसा कि उन्होंने क्रिस जेरिको के साथ फिउड के दौरान किया। रॉयल रंबल के बाद जब पंक ने कंपनी को छोड़ा, उसके बाद से मेन इवेंट में एक ऐसी कमी आई है, जोकि काफी कम लोग ही भर पाए है। उसके बाद से ही फैंस पंक को काफी मिस करते है और आज भी वो पंक के नाम को लगातार चैन्ट करते हैं। पंक का WWE में वापिस आना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि फैंस इसकी उम्मीद भी ना करे। 4- मैट हार्डी मैट हार्डी जिस समय WWE में थे, उस वक़्त फैंस उन्हें पसंद और नफरत दोनों करते थे। हार्डी बॉयज का एक हाफ होने के नाते उन्हें ग्रेट मैच लड़ने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी। हालांकि, जब वो अपनी टीम से अलग हुए, तो उन्हें अपने आप को अच्छे से साबित करने का मौका मिला। हार्डी ने खुद को मिड कार्ड रैसलर के तौर पर साबित किया और साथ ही में उन्हें सिंगल्स में टाइटल के लिए मौका भी मिला। WWE से जाने के बाद उन्होंने TNA में भी ऊंचा मुकाम पाया और ब्रोक्न मैट हार्डी उन्हें सूट भी करा। हार्डी ने उस किरदार से सोशल मीडिया में भी काफी बज़ क्रियेट किया। नए मैट हार्डी को फैंस WWE में दोबारा देखना चाहेंगे। 3- त्रिश स्ट्रेटस त्रिश स्टेटस ने कंपनी को फिटनेस मॉडल बनने के बाद जॉइन किया, लेकिन WWE में उनका टाइम काफी अच्छा रहा और वो काफी टैलेंटिड भी थी। उनकी लीटा के साथ दोस्ती और ऑन स्क्रीन फिउड हमेशा ही चर्चा का केंद्र रही। हालांकि स्ट्रेटस ने कंपनी में हील और फेस दोनों का ही किरदार अच्छे से निभाया। फिर चाहे वो फैन फेवरेट मिकी जेम्स को अपने स्थान पर रखना हो, त्रिश ने सब कुछ किया। फैंस के तौर पर उन्हें काफी प्यार मिला और हील के तौर पर रूड होने के कारण उन्हें बू का भी सामना करना पड़ा। जब उन्होंने WWE को बैथ फोनिक्स, मिकी जेम्स और लीटा के साथ छोड़ा, तो फ़ीमेल रोस्टर काफि खाली हो गया। वो उस डिवीजन की एक मुख्य अंग थी और उन्होंने उसको काफी सफल भी बनाया। मौजूदा समय जिस तरह विमेन्स डिवीजन आगे बढ़ रहा है, फैंस उम्मीद कर सकते है कि स्ट्रेटस एक बार फिर रिंग में वापसी जरूर करेंगी। फिर चाहे वो वापसी एक मैच के लिए ही क्यों ना हो। 2- जॉन मॉरिसन WWE में अगर किसी सुपरस्टार ने स्लो स्टार्ट की हो और उसके बाद काफी नाम कमाया हो, तो वो जॉन मॉरिसन ही है। मॉरिसन ने WWE में शुरुआत डेवलपमेंटल सिस्टम से की थी और उनका डेब्यू जॉनी निट्रो के नाम से हुआ। उन्होंने अपने किरदार से एक चीज दिखाई कि वो हील और फेस दोनों ही किरदारों में सूट बैठते हैं। सिंगल्स रन में भी उन्होंने काफी अच्छा किया, लेकिन समय के साथ कंपनी के लिए उनका किरदार भी बदला। WWE को छोड़ने के बाद मॉरिसन ने लूचा अंडरग्राउंड में जॉनी मुंडो के नाम से रैसल करना शुरू किया। प्रिंस प्यूमा के साथ हुआ मैच में काफी अच्छे पल शामिल थे। अगर मॉरिसन WWE में वापसी करते है, तो यहां भी हमें वैसे ही मैच होते दिख सकते हैं। सैथ रॉलिंस vs जॉन मॉरिसन फिउड कार्ड में हो सकती है, क्योंकि पीछे भी इन दोनों ने अपने इंटरव्यू में एक दूसरे पर निशाना साधा हैं। 1- कर्ट एंगल कर्ट एंगल ने जिस समय WWE को छोड़ा उसी समय यह बात उठनी शुरू हो गई कि वो कब वापस आएंगे। उन्होंने 7 साल कंपनी के साथ बिताए और उससे ज्यादा समय उन्होंने TNA में बिताया। WWE में उनके सफर की बात आज भी होती है। WWE में उन्होंने कई शानदार मैच लड़े और कुछ रोचक फिउड्स में वो शामिल रहे, जिसमें उन्होंने द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच का समाना किया। साथ ही में क्रिस जेरिको और क्रिस बेनो के साथ भी उनकी फिउड लंबी चली। वो एक जबरदस्त रिंग परफॉर्मर थे। उन्होंने कंपनी में रहते हुए अच्छे और बुरे पल दोनों देखे, लेकिन कंपनी से जाने के बाद फैंस उनसे इस फैसले का कारण जरूर पूछते है और साथ ही में उन्हें उनकी वापसी का भी इंतज़ार है। उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए काफी कुछ किया है। 46 वर्ष के एंगल रिटायरमेंट के करीब है, लेकिन वो ब्रॉक लैसनर जैसे पार्ट टाइम कांट्रैक्ट के तौर पर WWE में वापिस कर सकते है।