कर्ट एंगल ने जिस समय WWE को छोड़ा उसी समय यह बात उठनी शुरू हो गई कि वो कब वापस आएंगे। उन्होंने 7 साल कंपनी के साथ बिताए और उससे ज्यादा समय उन्होंने TNA में बिताया। WWE में उनके सफर की बात आज भी होती है। WWE में उन्होंने कई शानदार मैच लड़े और कुछ रोचक फिउड्स में वो शामिल रहे, जिसमें उन्होंने द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच का समाना किया। साथ ही में क्रिस जेरिको और क्रिस बेनो के साथ भी उनकी फिउड लंबी चली। वो एक जबरदस्त रिंग परफॉर्मर थे। उन्होंने कंपनी में रहते हुए अच्छे और बुरे पल दोनों देखे, लेकिन कंपनी से जाने के बाद फैंस उनसे इस फैसले का कारण जरूर पूछते है और साथ ही में उन्हें उनकी वापसी का भी इंतज़ार है। उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए काफी कुछ किया है। 46 वर्ष के एंगल रिटायरमेंट के करीब है, लेकिन वो ब्रॉक लैसनर जैसे पार्ट टाइम कांट्रैक्ट के तौर पर WWE में वापिस कर सकते है।