#4 सेबल
सेबल उन महिला रेसलर्स में से हैं जिन्हें फैंस से काफी प्यार मिला। ये अपने दो बार के WWE करियर में काफी प्रसिद्ध रहीं और उसके पीछे प्लेबॉय में इनका पोज करना और एक केस में इनका शामिल होना एक कारण हो सकता है। रिंग में इन्होने कम लेकिन शानदार काम किया जिसकी वजह से इन्हें पसंद किया गया।
ब्रॉक लैसनर से शादी करने के बाद से ये रिंग और लाइमलाइट से दूर हैं और परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं। अगर आप इनकी तब और अब की तस्वीरें देखें तो भी ये कहा जा सकता है कि इनका लुक काफी बदल गया है और ये अब एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें आप आसानी से नहीं पहचान सकेंगे।
#3 एडम रोज
एडम रोज को आपने एक चियरफुल रेसलर के तौर पर देखा होगा। इनके साथ आनेवाले लोगों में से कई इस समय कंपनी में काम कर रहे हैं और एक बड़ा नाम हैं। एडम वो काम खुद के लिए नहीं कर सके जो वो अपने साथ आनेवाले रेसलर्स के लिए करने में पूरी तरह से सफल रहे। इनका करियर धीरे धीरे खत्म हो गया।
रिंग से रिटायरमेंट के बाद इन्होंने खुद पर काम किया और अपनी लुक को पूरी तरह से बदल दिया। इससे एडम को अब कोई फायदा नहीं होने वाला है। ये बात अलग है कि लोग अब इनकी फिजीक की बात कर रहे हैं लेकिन इनको देखकर इनके पिछले किरदार के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता है।