#2 चेरी
चेरी वो महिला रेसलर हैं जो एक टैग टीम ड्रूस और डॉमिनो के साथ आती थीं। ये रोलरस्केट्स में आती थीं जिसकी वजह से अलग से पहचानी जाती थीं। इन्होंने रिंग में अधिकतम एक साल ही काम किया जबकि कंपनी के साथ इनका समय तीन साल का था। इस दौरान इन्होंने कुछ अलग नहीं किया था जो इन्हें याद करने के योग्य बनाए।
अगर इन्हें टोटल डीवाज में नटालिया के साथ कुछ पलों में नहीं दिखाया जाता तो फैंस ये भी भूल चुके थे कि ये कौन हैं और इन्होंने क्या कभी कंपनी में काम भी किया था। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इन्हें कितना जानते थे और ये किस स्तर पर लोकप्रिय हुई थीं। इस लिस्ट में आखिरी नाम को आपने जरूर सुना होगा।
#1 स्पाइक डडली
आठ बार हार्डकोर चैंपियन रहे स्पाइक को लोग डडली बॉयज के कारण भी जानते हैं। अपने करियर में इन्होंने काफी अच्छे और बड़े सेगमेंट में भाग लिया जिनमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ सेगमेंट शामिल है। ये कंपनी को छोड़ने के बाद इम्पैक्ट रेसलिंग में भी काम करते रहे और फिर इंडिपेंडेंट सर्किट का हिस्सा रहे।
इन्होंने बाद में रेसलिंग से दूरी बना ली और अब वो एक फाइनेंस स्पेशलिस्ट का काम करते हैं। रेसलिंग में आने से पहले ये तीसरी कक्षा को पढ़ाते थे। इन्हें अब पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि इनकी लुक में काफी बदलाव हो चुका है लेकिन वो बदलाव एक अच्छा बदलाव है जो कि एक अच्छी बात है।