50 वर्ष पार कर चुके 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो एक आखिरी मैच लड़ सकते हैं

20120625_raw_exclusive_sid-1498063314-800

अगर आप मौजूदा रॉस्टर पर नज़र डालेंगे तो आपको दिखेगा की नए और युवा रैसलर्स की भरमार हैं। हर साल कंपनी इंडिपेंडेंट रैसलिंग से नए और युवा स्टार्स को कंपनी से जोड़ती है। ये अच्छी बात है लेकिन अभी भी ऐसे कई दिग्गज स्टार्स बचे हुए हैं जो कम से कम एक मैच ले लिए रिंग में उतर सकते हैं। इसमें स्कॉट स्टेनर, हैकसॉ जिम डुगगन, और जेक द स्नेक रॉबर्ट्स जैसे नाम शामिल हैं। दरअसल, निकोलाई वोलकोफ्फ जो इस साल 70 वर्ष के हो जाएंगे, वो अभी भी इंडी सिर्किट में काम कर रहे हैं। ये लैजेंड्स आज भी WWE से जुड़ना चाहते हैं। इन स्टार्स के लिए मानो उम्र जैसे केवल एक आंकड़ा हो। बढ़ती उम्र के साथ साथ इन्होंने अपने आप को शेप में रखा है और WWE के रिंग में उतरकर अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते हैं। यहां पर हमें ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के जिक्र करेंगे जिन्होंने 50 की उम्र पर कर ली है लेकिन WWE के रिंग में एक आखिरी मैच लड़ने उतर सकते हैं।


#5 साइको सिड: 56 साल

लिस्ट में पहला नाम उस स्टार का है जिसके बारे में किसी ने कल्पना नहीं कि होगी। साइको सिड इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काम करते हैं और 57 साल के होंगे। उम्र बढ़ने के बावजूद वो बढ़िया शेप में हैं। WCW से 2000 में जुड़ने के बाद से उन्होंने जिम ट्रेनिंग का एक भी दिन मिस नहीं किया। आज के समय मे सिड पूरी ट्रेनिंग कर रहे हैं और देश भर में कई जगह जाकर इंडिपेंडेंट रैसलिंग करते हैं। साल 2012 में WWE ने मंडे नाईट रॉ के एक एपिसोड में साइको सिड की वापसी करवाई थी। रॉ के 1000 वें एपिसोड में साइको सिड ने हीथ स्लेटर को हराया था।

#4 स्टिंग: 58 साल

sting_bio-850x506-1498064270-800

हम सभी को साल 2014 याद है जब स्टिंग पहली बार WWE टीवी पर दिखें थे। फिर करीब डेढ़ साल तक वो अथॉरिटी के खिलाफ लड़ते रहे और रैसलमेनिया 31 पर उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच से हुई जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रैसलमेनिया 31 पर स्टिंग की हार कईयों को पसंद नहीं आई और हम सब उन्हें एक बार वापस रिंग में उतरकर लड़ते हुए देखना चाहते हैं। रैसलमेनिया पर ये उनका एकमात्र मैच था। इसलिए हम स्टिंग को एक बार फिर वापस रिंग में उतरकर लड़ते हुए देखना पसंद करेंगे। ये मैच रैसलमेनिया पर होना चाहिए जहां वो ट्रिपल एच को मात दे सकें।

#3 केविन नैश: 57 साल

kevin-nash-1498092157-800

आज अगर आप केविन नैश को देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि वो 57 साल के हैं। ये एक ऐसे हॉल ऑफ फेमर हैं जिन्होंने अपने आप को सही शेप में बनाए रखा है। उन्हें देखकर आप ये नहीं कहेंगे कि वो 57 साल के हैं। चाहे आप केविन नैश को nWo के साथ याद करें या फिर WWF चैंपियन बिग डैडी कूल डीजल की तरह, आपको उनके कई यादगार लम्हें पता होंगे। बेहद ही कम रैसलर्स हैं जिन्होंने केविन नैश की बराबरी की है। आजकल वो इंडी मैचों में अक्सर जाते रहते हैं और इसलिए मैं उनके वापसी की उम्मीद कर रहा हूँ।

#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन: 52 साल

wm30_photo_062-1498092285-800

पिछले 25 सालों में स्टोन कोल्ड सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रैसलर रहे हैं। उनके एटीट्यूड से दुनिया भर के दर्शक उनसे प्रभावित होते हैं। स्टोन कोल्ड एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े स्टार थे और कांच टूटने की आवाज से दर्शक खुशी से झूम उठते। हर रात, हर हफ्ते स्टोन कोल्ड ने कंपनी को नई पहचान दिलाई जिससे कंपनी का नाम बना। भले ही वो 52 साल के हो गए हों लेकिन आज भी वो एक आखिरी बार रिंग में उतरकर लड़ सकते हैं।

#1 हल्क हॉगन: 63 साल

maxresdefault-20-1498094267-800

मैं समझ सकता हूँ इस विकल्प पर कई दर्शक मेरा साथ नहीं देंगे। लेकिन हमारी व्यक्तिगत राय को किनारे करते हुए मैं ये कहना चाहूंगा कि हल्क हॉगन ने ही प्रोफेशनल रैसलिंग को उसकी अलग पहचान दिलाई। अगर आप किसी नॉन रैसलिंग प्रसंशक से पूछेंगे की वो किस रैसलर को जानते हैं तो उनके द्वारा हॉगन का नाम लेने की संभावना सबसे ज्यादा है। हॉगन प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े स्टार हैं और सबसे लिकप्रिय भी हैं। सभी हाल ही में हॉगन को लेकर हुए विवाद के बारे में सभी जानते हैं। चाहे बात उनके लीक टेप की हो या फिर नस्लीय टिप्पणी की, हॉगन ने इन सालों में बहुत ड्रामा देखा है। लेकिन हॉगन ने कभी भी अपनी गलतियों को पीठ नहीं दिखाई बल्कि उनका सामना किया और ज़रूरत पड़ी तो माफी भी मांगी। इसलिए हॉगन को WWE के रिंग में वापस लौटने का एक मौका ज़रूर मिलना चाहिए, जहां वो अपने प्रसंशकों से माफी मांग सकें। जहां तक सवाल मैच का है, हॉगन इस समय बेहतरीन शेप में हैं और रिंग में उन्हें वापस देखकर खुशी होगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications