अगर आप मौजूदा रॉस्टर पर नज़र डालेंगे तो आपको दिखेगा की नए और युवा रैसलर्स की भरमार हैं। हर साल कंपनी इंडिपेंडेंट रैसलिंग से नए और युवा स्टार्स को कंपनी से जोड़ती है। ये अच्छी बात है लेकिन अभी भी ऐसे कई दिग्गज स्टार्स बचे हुए हैं जो कम से कम एक मैच ले लिए रिंग में उतर सकते हैं। इसमें स्कॉट स्टेनर, हैकसॉ जिम डुगगन, और जेक द स्नेक रॉबर्ट्स जैसे नाम शामिल हैं। दरअसल, निकोलाई वोलकोफ्फ जो इस साल 70 वर्ष के हो जाएंगे, वो अभी भी इंडी सिर्किट में काम कर रहे हैं। ये लैजेंड्स आज भी WWE से जुड़ना चाहते हैं। इन स्टार्स के लिए मानो उम्र जैसे केवल एक आंकड़ा हो। बढ़ती उम्र के साथ साथ इन्होंने अपने आप को शेप में रखा है और WWE के रिंग में उतरकर अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते हैं। यहां पर हमें ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के जिक्र करेंगे जिन्होंने 50 की उम्र पर कर ली है लेकिन WWE के रिंग में एक आखिरी मैच लड़ने उतर सकते हैं।