#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन: 52 साल
Ad
पिछले 25 सालों में स्टोन कोल्ड सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रैसलर रहे हैं। उनके एटीट्यूड से दुनिया भर के दर्शक उनसे प्रभावित होते हैं। स्टोन कोल्ड एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े स्टार थे और कांच टूटने की आवाज से दर्शक खुशी से झूम उठते। हर रात, हर हफ्ते स्टोन कोल्ड ने कंपनी को नई पहचान दिलाई जिससे कंपनी का नाम बना। भले ही वो 52 साल के हो गए हों लेकिन आज भी वो एक आखिरी बार रिंग में उतरकर लड़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor