#1 हल्क हॉगन: 63 साल
मैं समझ सकता हूँ इस विकल्प पर कई दर्शक मेरा साथ नहीं देंगे। लेकिन हमारी व्यक्तिगत राय को किनारे करते हुए मैं ये कहना चाहूंगा कि हल्क हॉगन ने ही प्रोफेशनल रैसलिंग को उसकी अलग पहचान दिलाई। अगर आप किसी नॉन रैसलिंग प्रसंशक से पूछेंगे की वो किस रैसलर को जानते हैं तो उनके द्वारा हॉगन का नाम लेने की संभावना सबसे ज्यादा है। हॉगन प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े स्टार हैं और सबसे लिकप्रिय भी हैं। सभी हाल ही में हॉगन को लेकर हुए विवाद के बारे में सभी जानते हैं। चाहे बात उनके लीक टेप की हो या फिर नस्लीय टिप्पणी की, हॉगन ने इन सालों में बहुत ड्रामा देखा है। लेकिन हॉगन ने कभी भी अपनी गलतियों को पीठ नहीं दिखाई बल्कि उनका सामना किया और ज़रूरत पड़ी तो माफी भी मांगी। इसलिए हॉगन को WWE के रिंग में वापस लौटने का एक मौका ज़रूर मिलना चाहिए, जहां वो अपने प्रसंशकों से माफी मांग सकें। जहां तक सवाल मैच का है, हॉगन इस समय बेहतरीन शेप में हैं और रिंग में उन्हें वापस देखकर खुशी होगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी