#4 कर्ट हॉकिंस
2014 और फिर 2020 में कंपनी से बाहर किए गए हॉकिंस ने अपने काम से सबको प्रभावित किया। ये बात और है कि WWE को इनमें सिर्फ एक कॉमेडी किरदार ही दिखाई दिया। इस किरदार से किसी को कोई खास फायदा नहीं हुआ पर कर्ट को बस इसी किरदार के लिए ही रखा गया था।
यही वजह है कि पहले ये एक हारने वाली स्ट्रीक का हिस्सा थे और फिर बाद में ये एक ऐसी टैग टीम का हिस्सा बने जिसे अपने जीते हुए Raw टैग टीम टाइटल अपने विरोधियों के हाथों हारने पड़े थे। ये ना तो कंपनी में एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर आगे बढ़ सके और ना ही एक टैग टीम रेसलर के तौर पर इन्हें कोई खास पहचान मिली।
#3 जो मर्करी
2007 में WWE से चोट के कारण रिलीज किए गए जो मर्करी ने 2010 में सीएम पंक के स्ट्रेट ऐज सोसाइटी मेंबर के तौर पर एंट्री की और उसके बाद 2017 में वो फिर से रिलीज कर दिए गए। ये एक हैरान करने वाली बात है क्योंकि जो मर्करी के पास एक्शन करने का हुनर है जो बेहद महत्वपूर्ण है।
वो आज भी एक अच्छी ट्रेनिंग करते हैं लेकिन अब वो एक प्रोड्यूसर के रोल में नजर आते हैं। रिंग से दूरी बनाने के बाद से वो जे एंड जे सिक्योरिटी का हिस्सा रहे हैं और सैथ रॉलिंस वाली कहानी में सैथ का साथ देते हुए नजर आए हैं। अब ये देखना होगा कि क्या वो कभी रिंग में वापसी करेंगे या नहीं।